हाल ही में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित किए गए नरेंद्र मोदी मंगलवार को 63 साल के हो गए. दिन की शुरुआत उन्होंने अपनी मां के आशीर्वाद से की.
मुंबई में भारतीय जनता पार्टी नेता के दिलीप पटेल ने नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े जोश से मनाया.
दिलीप पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गोरेगांव में मोदी के तस्वीर लगे 63 बड़े गुब्बारे हवा में छोड़े.
इस मौके पर अल्पसंख्यकों ने भी नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआएं कीं.
भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैदर आजम ने माहिम दरगाह में मोदी की लंबी आयु, सेहतमंद जिदगी और उनके भारत के अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ की.
नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं की ओर से दी गई शुभकामनाओं को स्वीकार किया और सबको धन्यवाद दिया.
गोरेगांव में बीजेपी नेता दिलीप पटेल की ओर एक बड़ा सा केक भी मंगवाया गया, जिसे नरेंद्र मोदी के मुखौटे पहनकर काटा गया.
17 सितंबर को विश्वकर्मा दिवस भी था. इस मौके पर मोदी ने सभी कारीगरों को बधाई दी.
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी फोन करके बधाई दी. जनता दल (यू) की तरफ से भी उन्हें बधाई मिली, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया कि वे प्रधानमंत्री न बन पाएं.