नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के एक भाषण में कहा कि 1960 से लेकर अब तक यहां 26 मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली है.
सही तथ्य: सच्चाई ये है कि महाराष्ट्र में 26 बार 17 नेताओं ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसी दौरान गुजरात में 14 नेताओं ने 27 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
सही तथ्य: सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1919 में नहीं बल्कि 1926 में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रस्ताव रखा था.
सही तथ्य: श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था ना कि गुजरात में. उनका निधन 1953 में हुआ ना कि 1930 में और उनका संस्कार पश्चिम बंगाल में हुआ.
सही तथ्य: नरेंद्र मोदी का ये रेफरेंस श्यामजी कृष्णा वर्मा के लिए था, जो कि जो जाने माने संस्कृत विद्वान और राष्ट्रवादी रहे हैं. उनका जन्म गुजरात के मंडवी सिटी में 4 अक्टूबर 1857 में हुआ. वर्मा ने ही लंदन में इंडिया हाउस तैयार किया था. ये इंडिया हाउस क्रांतिकारी विनायक दामोदर सरवरकर, भिकाजी कामा, वीरेंद्रनाथ चट्टोपाध्याया और लाला हरदयाल के लिए ठिकाना बना.
सही तथ्य: सिकंदर का आखिरी युद्ध पोरस पौरव साम्राज्य के राजा के विरद्ध था. सिकंदर ने झेलम नदी को पार किया था ना कि गंगा.