scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मोदी के विकास मंत्र में माताएं-बहनें सर्वोच्च

मोदी के विकास मंत्र में माताएं-बहनें सर्वोच्च
  • 1/6
सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिक्की में महिला इकाई को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर 21वीं सदी में सर्वोच्च बनना है तो पहले ‘मां-बहनों का सर्वोच्च स्थान’ बने.
मोदी के विकास मंत्र में माताएं-बहनें सर्वोच्च
  • 2/6
मोदी ने अपने भाषण के शुरुआत में कहा कि उन्हें एक नया अनुभव मिला है. उन्होंने कहा, ‘यहां आने से पहले फेसबुक और ट्विटर पर आपसे जुड़ी हुई महिलाओं ने संपर्क किया. कई सवाल पूछे गए और कई सुझाव भी दिए. इसलिए सामाजिक विषय पर देश के विषय पर महिलाएं इतनी जागरुक हैं. मैं इस सोशल मीडिया का आभारी हूं कि मैं माताओं और बहनों की बातों को जान सका.’
मोदी के विकास मंत्र में माताएं-बहनें सर्वोच्च
  • 3/6
नरेंद्र मोदी ने महिलाओं से कहा कि वो उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर सवाल और अपने सुझाव भेजती रहें.
Advertisement
मोदी के विकास मंत्र में माताएं-बहनें सर्वोच्च
  • 4/6
मोदी ने मां की श्रेष्ठता को अपने भाषण की धुरी बनाते हुए कहा, ‘हमारी सांस्कृतिक विरासत में मां का स्थान सर्वश्रेष्ठ होता है. जहां भी पवित्रता और शुद्धता है वहां मां नजर आती है. अगर गंगा के प्रति श्रद्धा है तो उसे मां कहेंगे. भारत के प्रति श्रद्धा है तो उन्हें भी मां कहेंगे. ठीक गाय के प्रति भी यही बात है.’
मोदी के विकास मंत्र में माताएं-बहनें सर्वोच्च
  • 5/6
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हजारों सालों की गुलामी की वजह से हमारे भीतर कई कमियां आई हैं. 18वीं शताब्दी में बच्ची के जन्म के साथ उसे दूध के पतीले में डुबाकर मार दिया जाता था. देश आजाद होने के बाद यह लग रहा था कि हम आधुनिक भारत की ओर आगे बढ़ेंगे.’
मोदी के विकास मंत्र में माताएं-बहनें सर्वोच्च
  • 6/6
मोदी ने समाज में नारी की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘सामान्य जीवन में नारी का स्थान क्या होगा, यह हम दुनिया को दिखाएंगे. कभी-कभी तो हमें लगता है कि आज हम ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जो 18वीं शताब्दी से भी बदतर है क्योंकि तब उसे जन्म लेने का अधिकार तो दिया जाता था. लेकिन आज 21वीं शताब्दी में मां के पेट में ही बेटी को मार दिया जाता है.’
Advertisement
Advertisement