बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की महारैली का आयोजन रविवार को पटना के गांधी मैदान में किया गया.
नरेंद्र मोदी के रैली में पहुंचने से ठीक पहले पटना में सात जगह बम धमाके भी हुए.
नरेंद्र मोदी ने रैली में हुंकार भरते हुए कहा कि बीजेपी के लिए दल से बड़ा देश होता है.
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बीजेपी ने बनवाया है.
स्टेज पर पहुंचकर बीजेपी की एकजुटता दिखाने के लिए सभी दिग्गज नेताओं ने एकदूसरे का हाथ थामकर वहां पहुंची जनता का अभिवादन किया.
मोदी ने अपने भाषण में जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है.
मोदी की रैली में देश की निगाह इसलिए भी तनी हुई है क्योंकि उन्हें बार बार लगातार ध्रुवीकरण करने वाला कारक बताया जा रहा है.
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
नरेंद्र मोदी का स्वागत करके उनसे गले मिलते हुए नरेंद्र मोदी.
नरेंद्र मोदी ने मंच से एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस वंशवाद करना छोड़ दे तो मैं राहुल को शहजादा बोलना छोड़ दूंगा.'
नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि नीतीश ने बीजेपी से ही नहीं बिहार की जनता से भी धोखा किया है.
रैली की बात करें तो बीजेपी चार लाख की संख्या के आने का दावा कर रही है.
बीजेपी के रैली स्थल से भी एक युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिस पर झोले में बम लाने का आरोप है.
पटना में सबसे पहले बम धमाका रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में हुआ.
ये सारे सीरियल धमाके हुए. बिहार के डीजीपी के मुताबिक पटना में अब तक सात छोटे दर्जे के बम धमाके हो चुके हैं.