इस फिल्म में रणबीर के साथ बालीवुड में प्रदार्पण कर रही नरगिस फाखरी दिखेंगी. रणबीर फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका में हैं जिसका बड़ा राकस्टार बनने का सपना है.
फिल्मों के गाने हों या ट्रेलर दर्शकों में रॉकस्टार की दीवानगी बढ़ती जा रही है. कुछ ही दिनों में रणबीर कपूर की फिल्म “रॉकस्टार” थिएटर में आ जाएगी.
बॉलीवुड में अपने निर्देशन का सिक्का जमा चुके इम्तियाज अली अब अपनी अगली फिल्म ‘रॉकस्टार’ के साथ तैयार हैं. फिल्म में बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर ने भी अभिनय किया है. यह शम्मी की अंतिम फिल्म है. अली की ‘रॉकस्टार’ 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
इम्तियाज अली की ‘रॉकस्टार’ का निर्माण इरोस इंटरनेशनल, श्री अष्टविनायक सिने विजन लिमिटेड ने मिलकर किया है. रणबीर के साथ इस फिल्म में मुख्य नायिका के तौर बॉलीवुड में पदार्पण कर रहीं नरगिस फाखरी दिखेंगी.
नरगिस फाखरी ने निर्माता/निर्देशक सोहेल खान की फिल्म ‘शेर खान’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.
'रॉकस्टार' कहानी है ऐसे लड़के की जो फर्श से अर्श तक पहुंचता है. रणबीर कपूर की अगली फिल्म जल्द ही रीलिज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है इसकी स्टारकास्ट.
इम्तियाज अली की इस फिल्म में रणबीर एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका में हैं जिसका सपना एक बड़ा ‘रॉकस्टार’ बनने का है.
इस फिल्म के लिए मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने गाने लिखे और उन्हें अपनी धुनों से सजाया है.
हालांकि दो गानों को इटालियन, कनाडियन गायक नेटाली डी लुसियो ने तैयार किए हैं.
ऐसी खबरें भी आईं है कि 'रॉकस्टार' फिल्म के बाद रणबीर और इम्तियाज की जोड़ी एक और फिल्म कर रहे हैं जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला करने वाले हैं.
फिल्म के ‘फर्स्ट लुक’ में रणबीर को कव्वाली वाली टोपी, लंबे बाल, दाढ़ी और गिटार के साथ दिखाया गया है.
अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म ‘रॉकस्टार’ में 10 अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे जिसमें रॉकस्टार और कव्वाल रूप भी शामिल है.
फिल्म में नरगिस ने कई उत्तेजक दृश्य दिए हैं. अब देखना है यह है कि दर्शकों को नरगिस की ये अदाएं लुभा पाएंगी या नहीं.
रॉकस्टार का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी रॉकस्टारों की जिंदगी से प्रेरित है.
रॉकस्टार में रणबीर का कव्वाल अवतार उनके पिता ऋषि कपूर की फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ के रूप से प्रेरित है.
29 वर्षीय रणबीर कपूर इससे पहले ‘राजनीति’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
'रॉकस्टार’ एक ऐसे सफल युवा संगीतकार की है जो प्यार में यकीन करता है लेकिन उसके प्यार में धोखा मिलता है.
रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के ट्रेलर को देखकर अभिनेत्री बिपाशा ने उनके अभिनय को ‘पावरहाउस परफॉर्मेंस’ बताया था.
नवंबर महीने की 11 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही रॉकस्टार में अभिनेता रणबीर कपूर को महत्वाकांक्षी संगीतकार के रूप में पेश किया गया है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए खुद का विनाश करने के पथ पर चल पड़ता है.
रणबीर इस फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका में हैं जिसका बड़ा राकस्टार बनने का सपना है.
फिल्म के प्रोमों में रणबीर और नरगिस के बीच कई हॉट दृश्य नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि नरगिस एक अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री हैं.
संगीत भारतीय फिल्मोद्योग का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बीते बरसों में बॉलीवुड ने अभिमान, सुर, रॉक ऑन जैसी संगीतप्रधान फिल्में दीं. अब जल्दी ही एक और संगीतप्रधान फिल्म रॉकस्टार आने वाली है.
अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' के गाने 'साडा हक लेके रख' से रणबीर ने अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया. फैंस रणबीर के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आए.
ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि नर्गिस फाखऱी अपनी अदाओं से लुभा पाएंगी या नहीं.
फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग दिल्ली में हुई है. साथ ही फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग दिल्ली के सेंट स्टेफन और हिंदू कॉलेज में भी की गई है.
फिल्म रॉकस्टार में रणबीर के साथ बालीवुड में प्रदार्पण कर रही नरगिस फाखरी दिखेंगी.
फिल्मों के गाने हों या ट्रेलर दर्शकों में रॉकस्टार की दीवानगी बढ़ती जा रही है.
फिल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर ने भी जी जान लगा दी है. वे देश के हर हिस्सों के कॉलेजों में जाकर अपनी आने वाली फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
रॉकस्टार रणबीर ने स्टेज पर कदम रखा, तो सभी फैंस स्टेज पर चढ़ने की कशमकश करने लगे.
रणबीर ने फिल्म की हीरोइन नरगिस से डायलॉग बोलते हुए कहा कि 'तू है ना बड़ी कूल लगती है मुझे' कहकर आई लव यू बोला और कहा 'दुल्हन बनेगी मेरी'.
हजारों की तादाद में खड़े स्टूडेंट्स, नजरें सिर्फ अपने चहेते स्टार की एक झलक देखने को बेताब और स्टेज पर बजते गाने.
मुंबई के कॉलेज में जब फिल्म रॉकस्टार के कलाकार रणबीर और नर्गिस फाखरी स्टूडेंट्स से मुखातिब हुए, तो उनकी दीवानगी के बीच ऎसा ही नजारा नजर आया.
चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर अब विदेशी बाला नरगिस फाखरी के साथ इश्क फरमाएंगे.
अपने पसंदीदा युवा कलाकार की किसी भी फिल्म को युवा दर्शक छोड़ना नहीं चाहते. कुछ ऐसा ही नजारा रॉकस्टार फिल्म का प्रमोशन पर देखने को मिला.
रणबीर कपूर अकसर की नरगिस की ऐक्टिंग टैलेंट की तारीफ करते हैं. उनके अनुसार नरगिस देश की युवा अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं.
ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी रणबीर और नरगिस की कैमेस्ट्री देखते ही बनती है.
29 वर्षीय रणबीर कपूर इससे पहले ‘राजनीति’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
बॉलीवुड में युवा अभिनेताओं जैसे रणबीर कपूर, इमरान खान, इमरान हाशमी आदि की फिल्में देखने के लिए भी युवा हमेशा लाइन में खड़े दिखते हैं.
बॉलीवुड में युवा अभिनेताओं में अब तक रणबीर कपूर सबसे सफल रहे हैं.
फिल्मी पर्दे पर सोनम, दीपिका कैटरीना, बिपाशा के साथ रोमांस फरमा चुके रणबीर अब विदेशी बाला नरगिस फाखरी के साथ इश्क फरमाएंगे.