scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला

क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 1/18
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी की डीएनए जांच की रिपोर्ट शुक्रवार (27 जुलाई 2012) को दिल्ली उच्च न्यायालय में खोली गई.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 2/18
इस डीएनए रिपोर्ट में इस बात कि पुष्टि हो गई है कि एनडी तिवारी ही रोहित शेखर के जैविक पिता हैं.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 3/18
32 वर्षीय रोहित ने दावा किया था कि 87 वर्षीय तिवारी उनके पिता हैं. इस मामले में उन्होंने वर्ष 2008 में अदालत में याचिका दायर की थी, लेकिन तिवारी लगातार रोहित के पिता होने से मुकरते रहे.
Advertisement
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 4/18
न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल ने हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला में की गई तिवारी की डीएनए जांच के नतीजे की घोषणा खुली अदालत में की. रिपोर्ट के अनुसार, 'तिवारी कथित तौर पर रोहित शेखर के जैविक पिता और उज्ज्वला शर्मा कथित तौर पर उनकी जैविक मां है.'
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 5/18
दिल्ली में रहने वाले 32 साल के रोहित शेखर का दावा है कि एनडी तिवारी ही उसके जैविक पिता हैं और इसी दावे को सच साबित करने के लिए रोहित और उसकी मां उज्ज्वला शर्मा ने 4 साल पहले यानी 2008 में अदालत में एन डी तिवारी के खिलाफ पितृत्व का केस दाखिल किया था.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 6/18
अदालत ने मामले की सुनवाई की और अदालत के ही आदेश पर पिछले 29 मई को डीएनए जांच के लिए एनडी तिवारी को अपना खून देना पड़ा था.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 7/18
सीडीएफडी की इस सील्ड रिपोर्ट में एनडी तिवारी के साथ रोहित शेखर और रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा की भी डीएनए टेस्ट रिपोर्ट शामिल हैं. हालांकि एनडी तिवारी नहीं चाहते कि उनकी डीएनए टेस्ट रिपोर्ट सार्वजनिक हो इसलिए उन्होंने अदालत में इसे गोपनीय रखने के लिए याचिका भी दी थी लेकिन अदालत इसे खारिज कर दिया और इसे खोलने का आदेश जारी कर दिया.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 8/18
देहरादून स्थित आवास में अदालत की निगरानी में एनडी तिवारी का ब्लड सैंपल लिया गया था. कुछ दिनों पहले हैदराबाद के सेंटर फोर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायएग्नोस्टिक्स यानी सीडीएफडी ने ब्ल़ड सैंपल की जांच रिपोर्ट अदालत को सौंप दी.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 9/18
डीएनए जांच के लिए एनडी तिवारी के साथ ही उज्ज्वला शर्मा और रोहित शेखर के खून के नमूने लिए गए थे.
Advertisement
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 10/18
29 मई 2011 को डीएनए जांच के लिए एनडी तिवारी को अपना खून देना पड़ा था.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 11/18
पहले एनडी तिवारी ने खून के नमूने देने से मना कर दिया था लेकिन कोर्ट के दबाव में आकर कोर्ट के पर्यवेक्षक के सामने उनसे खून के नमूने लिए गए.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 12/18
अब रोहित शेखर ने कहा कि उन्हें अपना अधिकार मिल गया है और उन्होंने मीडिया और लोगों से मिन्नत की है कि उन्हें नाजायज नहीं कहा जाए बल्कि तिवारी नाजायज बाप हैं.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 13/18
इस खून के नमूने को हैदराबाद के सी़डीएफडी में जांच के लिए भेजा गया.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 14/18
एनडी तिवारी कोर्ट के खुलासे के बाद खुद मीडिया के सामने नहीं आए लेकिन उनका बयान आया जिसमें उन्होंने खुद के द्वारा किए गए देश सेवा की दुहाई देते हुए इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देने की अपील की है.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 15/18
रोहित शेखर ने जीत के बाद उत्तराधिकार की लड़ाई लड़ने से इंकार नहीं किया है.
Advertisement
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 16/18
ये हैं उज्ज्वला शर्मा. रोहित शेखर की मां जिन्होंने अदालत के निर्देश के बाद कहा है कि यह उनके अधिकार की जीत है.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 17/18
रोहित शेखर ने जीत के बाद उत्तराधिकार की लड़ाई लड़ने से इंकार नहीं किया है.
क्या है एनडी तिवारी पितृत्व का पूरा मामला
  • 18/18
अब रोहित शेखर ने कहा कि उन्हें अपना अधिकार मिल गया है और उन्होंने मीडिया और लोगों से मिन्नत की है कि उन्हें नाजायज नहीं कहा जाए बल्कि तिवारी नाजायज बाप हैं.
Advertisement
Advertisement