उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी एक बार चर्चा में हैं. ताजा घटना में करीब 90 साल के तिवारी साहब एक महिला के साथ जबरन डांस करते नजर आए हैं.
एन डी तिवारी का महिलाओं के प्रति नजरिया किसी से छुपा नहीं है. उम्र से तो लगता है कि वह बूढ़े हो गए है लेकिन इस बार उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर चढ़कर अपने पांव ऐसे थिरकाए कि यह कहना कतई गलत नही होगा कि दिल तो बच्चा है जी...
मौका था लखनऊ में शहीदों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम का, जिसमें वयोवृद्ध नेता तिवारी भी शिरकत करने पहुंचे थे. जैसे ही कार्यक्रम में गाने बजने शुरू हुए उनका दिल मचल उठा. वह मंच पर चढ़ गए और 'कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा...' गाने पर झूमने लगे.
हद तो तब हो गई जब उन्होंने सामने खड़ी महिला एंकर को पकड़ लिया और उसके कंधे को सहारा बनाकर डांस करने लगे.
पास खड़े लोग उनकी इस हरकत पर काफी चौंक गए थे.
भारतीय राजनीति में तिवारी कई अहम पदों पर रह चुके हैं. वह तीन बार यूपी और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा राजीव गांधी सरकार के दौरान वह विदेश मंत्री थे. 2007 से 2009 के बीच वह आंध्र पदेश के राज्यपाल थे. तभी उन्हें सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
तिवारी की स्वास्थ्य की स्थिति ऐसी है कि बिना किसी के सहारे के वह एक कदम भी चल नहीं सकते. लेकिन इस बार वह गाने की धुन पर तकरीबन तीन से चार मिनट तक थिरकते नजर आए.