नेहा की पहचान भले ही बोल्ड किरदार के लिए रही हो लेकिन उनका कहना है कि परदे पर रिझाने वाला किरदार निभाना कोई आसान काम नहीं है.
नेहा ने इससे पहले 'जूली', 'एक चालिस की लास्ट लोकल' और 'रात गई बात गई' में बोल्ड अवतार में नजर आईं हैं.
नेहा कहती हैं, 'लोगों का कहना है बोल्ड किरदार आसानी से निभाती हूं. हालांकि, इस तरह का किरदार परदे पर निभाना मुश्किल होता है. आप तो बस अभिनय करते हैं पर लोग इसे बिल्कुल वास्तविक मानते हैं.'
फिल्म की कहानी एक मीडिया घराने के आसपास घूमती है, नेहा फिल्म में बहुत हॉट नजर आई हैं.
फिल्म दिवंगत शमीम देसाई द्वारा निर्देशित है. नेहा कहती हैं फिल्म में हॉट अवतार में दिखने के लिए शमीम और उनकी पत्नी प्रिया ने उनकी बहुत मदद की.
नेहा कहती हैं, 'फिल्म में इमरान एक नए अवतार में हैं. यह इमरान के करियर का सबसे अच्छा समय है.'
फिल्म के एक सीन में खास अंदाज में नेहा धूपिया.
फिल्म में इमरान के साथ नेहा ने कई हॉट सीन दिए हैं.
नेहा और इमरान फिल्म में एक साथ बहुत अच्छे दिखे हैं.
नेहा अपने बाल कटवाकर एक नए लुक में नजर आई हैं.