नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. देश-दुनिया में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया. लोगों ने झुम कर पुराने साल को विदाई दी. अमृतसर में लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर नए साल का जश्न मनाया.(फोटो-PTI)
2/8
देश के हर हिस्से में लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. पर्यटक स्थलों पर लोग पहले से ही जमे हुए हैं. नए साल के स्वागत की तैयारी पहले ही की जा चुकी थी. इस बीच बोधगया में बौद्ध लामाओं ने हाथों में कैंडल लेकर नए साल का स्वागत किया. (फोटो-PTI)
3/8
सिडनी के हार्बर ब्रिज पर नए साल के स्वागत में ऐसी आतिशबाजी हुई कि लोग देखते रह गए. पटाखों से निकली रंगी-बिरंगी रोशनी ने आसमान को ढंक लिया. कुछ देर तक रोशनी चारों ओर बिखरी रही. लोगों ने हार्बर ब्रिज पर जम कर नए साल की पार्टी मनाई. (फोटो-एपी)
Advertisement
4/8
चेन्नई में लोग खास अंदाज में जश्न मनाते दिखे. हाथों में 2020 लिखा स्ट्रक्चर थामे लोग एक दूसरे के साथ झूमते नजर आए. नया साल शुभ हो, इसकी कामना करते हुए लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. (फोटो-PTI)
5/8
नागपुर में युवक-युवतियों ने चेहरे पर साल 2020 लिखकर जश्न मनाया. सेल्फी और फोटो लेकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी. इस जश्न में स्कूल और कॉलेज के छात्र भी शिरकत करते नजर आए.(फोटो-PTI)
6/8
झारखंड की राजधानी रांची में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मना. लोगों ने अपने-अपने अंदाज में साल 2020 की बधाई दी. नए साल के जश्न की तैयारी में लोग रांची की सड़कों पर शाम से ही जमे दिखे.(फोटो-PTI)
7/8
शिमला में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग सड़कों पर निकले और नए साल की खुशी मनाई. यहां कई दिनों से ठंड और बर्फबारी से लोग परेशान हैं. इसके बावजूद लोगों ने अपने-अपने ढंग से नए साल का स्वागत किया. (फोटो-PTI)
8/8
क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिसबेन लोकप्रिय पर्यटक शहर है. यहां साल के हर महीने पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन नए साल के जश्न में पर्यटक यहां बड़ी संख्या में जुटे और आतिशबाजी का नजारा देखा. नए साल पर यहां कुछ देर तक आतिशबाजी होती रही जिससे पूरा शहर रंगीन हो उठा. (फोटो-AP)