scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

शादी के बाद जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन की पहली झलक

शादी के बाद जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन की पहली झलक
  • 1/7
हॉलीवुड के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कहे जाने वाले 53 वर्षीय एक्टर जॉर्ज क्लूनी आखिरकार एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए. क्लूनी ने अपनी प्रेमिका अमाल अलमुद्दीन से इटली के वेनिस शहर में शादी कर ली. अमाल पेशे से वकील हैं.
शादी के बाद जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन की पहली झलक
  • 2/7
हल्के ग्रे कलर की सूट पहने क्लूनी अपनी पत्नी के साथ अपने फैंस से रूबरू हुए. सफेद रंग की ड्रेस में अमाल भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
शादी के बाद जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन की पहली झलक
  • 3/7
क्लूनी की ये दूसरी शादी थी जबकि अमाल की ये पहली शादी है. क्लूनी इससे पहले साल 1993 तक एक्ट्रेस तालिया बैलसम के साथ चार साल तक रिश्ते में थे.
Advertisement
शादी के बाद जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन की पहली झलक
  • 4/7
जॉर्ज के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जॉर्ज क्लूनी ने 27 सितंबर को एक बेहद ही निजी समारोह में शादी कर ली. समारोह में परिवार के सदस्य और कुछ नजदीकी मित्र शामिल हुए.
शादी के बाद जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन की पहली झलक
  • 5/7
क्लूनी ने इस शादी को बेहद निजी रखा था जिसमें उनके करीबी ही शामिल हुए.
शादी के बाद जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन की पहली झलक
  • 6/7
शादी के बाद क्लूनी पत्नी के साथ एक बोट पर सवार होकर फैंस से मिलने पहुंचे.
शादी के बाद जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन की पहली झलक
  • 7/7
जॉर्ज के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जॉर्ज क्लूनी ने 27 सितंबर को एक बेहद ही निजी समारोह में शादी कर ली. समारोह में परिवार के सदस्य और कुछ नजदीकी मित्र शामिल हुए.
Advertisement
Advertisement