कश्मीर घाटी में गुरुवार को भूकंप के झटके आए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिन्दूकुश पहाड़ी क्षेत्र में था.
उत्तर भारत के भी कई इलाकों में गुरुवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजधानी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
कुश्ती से अभिनय के क्षेत्र में आकर और ‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए दारा सिंह का अंतिम संस्कार उपनगर विले पार्ले में किया गया. उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों, समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ हजारों प्रशंसक पहुंचे.
दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह का कहना है कि वे पिता कि मौत पर रोएंगे नहीं, बल्कि पार्टी करेंगे. बिंदु दारा सिंह ने कहा, 'मैं आज कमजोर पड़ कर रोना नहीं चाहूंगा, बल्कि मैं पार्टी करना चाहूंगा. मेरी मां इस पहलू को कभी नहीं समझेंगी. मेरे पिता ने बहुत खूबसूरत जिंदगी जी है. इस दुनिया में मेरे पिता के खिलाफ नकारात्मक सोचने या उनकी बुराई करने वाला एक भी शख्स नहीं मिलेगा.'
राष्ट्रपति चुनाव के बाद डीजल की कीमत बढ़ सकती है क्योंकि सरकार जरूरत से ज्यादा बढ़ चुके राजकोषीय घाटे पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख कदम उठाने की योजना बना रही है. पेट्रोलियम मंत्रालय के एक शीर्ष पदस्थ सूत्र ने बताया, ‘कीमत बढ़ना तय है. लेकिन यह किस दिन या कब होगा कोई नहीं बता सकता.’ उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव 19 जुलाई को होना है.
आलू और टमाटर समेत सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. एक पखवाड़े के अंदर सब्जियों के दामों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संप्रग और सहयोगी दलों के सांसदों के लिए भोज का आयोजन किया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि 18 जुलाई को दिन में आयोजित इस भोज से राष्ट्रपति चुनाव से पहले सत्तारूढ गठबंधन और साथ ही प्रणब मुखर्जी को समर्थन दे रहे अन्य दलों के सभी सांसदों के साथ व्यापक संपर्क का मौका मिलेगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई को मतदान होना है.
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जगदीश शेट्टार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि एनडीए की एकजुटता जरूरी है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में शरद यादव के तल्ख बयानों से बीजेपी में बेचैनी बढ़ गई थी.
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256.59 अंकों की गिरावट के साथ 17,232.55 पर और निफ्टी 71.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,235.25 पर बंद हुआ.