भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कामकाज की टाइम पत्रिका में आलोचना होने के बाद उनपर करारा प्रहार किया और कहा कि वह केवल मोहभंग होने, भ्रष्टाचार एवं नेताविहीन अर्थव्यवस्था का संदेश ही दे पाए.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर पक्ष लिया है. लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी को बदनाम करने बड़ी साजिश चल रही है. आडवाणी का कहना है कि देश में कभी किसी नेता की इस कदर बदनामी की कोशिश नहीं हुई, जितनी मोदी की हुई है.
पहलवान और फिल्म अभिनेता दारा सिंह को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 83 वर्षीय सिंह को शनिवार शाम उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात करने के बाद सदानंद गौड़ा ने इस्तीफा दिया. नितिन गडकरी ने मीडिया से कहा कि सदानंद गौड़ा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. नितिन गडकरी ने घोषणा की कि पार्टी ने जगदीश शेट्टर को कर्नाटक की कमान सौंपने का निर्णय लिया
राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू दल ने भी मनमोहन सिंह का बचाव करते हुए और कहा, 'अन्ना हजारे और केजरीवाल जैसे लोगों ने अमेरिकी पत्रिका के कान भरे हैं.' सरकार की प्रशंसा करते हुए लालू ने कहा कि संप्रग की परियोजनाएं अच्छा काम कर रही हैं.
तीन साल पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुणगान करने वाली अमेरिका की टाइम मैगजीन का रुख बदल गया है. टाइम मैगजीन ने पीएम के कामकाज के तरीके पर सख्त टिपणी की है. मैगजीन ने अपने जुलाई अंक में मनमोहन सिंह को अपने फ्रंट कवर पर जगह तो दी है, लेकिन टाइम मैग्जीन ने मनमोहन सिंह को 'अंडरअचिवर' करार दिया है. यानी, पत्रिका ने प्रधानमंत्री की उपलब्धि को नाकाफी बताया है.
दिल्ली में एयरपोर्ट मेट्रो लाइन रविवार से बंद हो गई. एक्सप्रेस मेट्रो को चलाने का जिम्मा उठाने वाली रिलायंस इंफ्रा के मुताबिक इस रूट पर 250 खंभों में तकनीकी खामियां हैं.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने रविवार को मेट्रो में सफर किया. राष्ट्रपति ने मेट्रो में उद्योग विहार से सुल्तापुरी स्टेशन तक की यात्रा की. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उनके साथ रहीं.
एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को कहा कि बीजेपी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से सदानंद गौड़ा का ‘बलिदान’ आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले कुनबे को एकजुट रखने के लिए करना पड़ा.