विपक्ष समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा ने कथित तौर पर प्रणब मुखर्जी के लाभ के पद पर रहने के लिए राष्ट्रपति चुनाव में उनके नामांकन पर आपत्ति जताई.
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूछा है कि क्या संप्रग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने कुछ राज्यों को बहुत ज्यादा धन आवंटित किया है? क्या समाजवादी पार्टी, जदयू और तृणमूल कांग्रेस को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया? पटनायक ने बीती रात दिल्ली से लौटने के बाद कहा, ‘वित्त मंत्री के तौर पर प्रणव मुखर्जी ने बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को करोड़ों रुपये दिए हैं.
प्रधानमंत्री पद के सेकुलर उम्मीदवार पर सत्तारुढ जदयू और भाजपा के संबंधों में आयी कड़वाहट को दूर करने के प्रयास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति के संदर्भ में अपनी बात नहीं कही थी.
सोहेल खान की गाड़ी के नीचे आकर एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बारे में सोहेल खान ने गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा है कि लोगों को सड़क के किनारे फुटपाथ पर सोने से बचना चाहिए.
कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के नौ समर्थक मंत्रियों के इस्तीफे वापस लिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि राज्य के राजनीतिक संकट का समाधान निकलता दिख रहा है. हालांकि येदियुरप्पा समर्थकों का दबाव अभी दिल्ली पर बना हुआ है.
जेडीयू के बाद अब शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम के सोनिया गांधी संबंधी खुलासे की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें पाखंडी करार दिया. गौरतलब है कि कलाम ने अपनी नई पुस्तक में खुलासा किया है कि वह सोनिया गांधी को 2004 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए तैयार थे.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पाकिस्तान की जेल में पिछले 20 सालों से कैद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन और बेटियों से रविवार को मिले. सलमान सरबजीत की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
कलाम ने अपनी किताब टर्निंग प्वाइंट्स में लिखा है कि सोनिया गांधी चाहती तो वह प्रधानमंत्री बन सकती थीं.
मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान की कार ने एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सोहेल खान के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि गाड़ी सोहेल खान ही चला रहे थे.
बीते जमाने के अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को आज मुंबई के कोलिकाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शत्रुघ्न सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दक्षिण दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने आज अपने इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. छतरपुर, घिटोरनी, आया नगर और आसपास की कालोनियों के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं जबकि दूसरी अनाधिकृत कालोनियों में विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं.
विश्व और यूरोपीय चैम्पियन स्पेन ने यूरो 2012 फुटबाल चैम्पियनशिप के एकतरफा फाइनल में इटली को 4- 0 से रौंद दिया. इसी के साथ स्पेन इतिहास रचते हुए लगातार तीन बड़े खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गया.