दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू हमजा ने स्वीकार किया है कि मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में उसकी सक्रिय भूमिका थी और उसने आतंकवादी मास्टरमाइंड जखीउर रहमान लखवी के साथ मिलकर काम किया था.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी सहित कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने प्रणब मुखर्जी को संप्रग का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने के लिए बधाई दी. कार्यसमिति की बैठक में कुछ भावनात्मक क्षण भी देखने को मिले. सदस्यों ने प्रणब से कहा कि उनकी कमी खलेगी. प्रणब ने पार्टी को सहयोग और राष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत करने के लिए धन्यवाद दिया.
बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था को तरक्की की राह पर लाने के लिए RBI ने नई परियोजनाओं के लिए कर्ज तथा रुपये में ऋणों के पुनर्वित्तपोषण के लिए विदेशी वाणिज्यिक कर्ज की सीमा 10 अरब डॉलर बढ़ायी.
पिता पीए संगमा की बगावत के बावजूद अगाथा बनी रहेंगी मंत्री, एनसीपी को ऐतराज नहीं, संगमा बोले-बेटा-बेटी खुद तय करेंगे रास्ता.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपा.
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शिमला की एक अदालत द्वारा वीरभद्र व उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया.
दिल्ली के लोगों को सरकार ने महंगाई का एक और झटका दिया है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को अब बिजली के लिए भी ज्यादा पैसे भरने पड़ेंगे. सरकार ने 1 जुलाई से बिजली की दरों में करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.
राजग के प्रमुख सहयोगी दल जदयू के साथ बढ़ते तनाव के बीच भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एक बयान जारी कर सभी पार्टी नेताओं और गठबंधन सहयोगियों से अनुरोध किया है कि गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर बोलते समय संयम बरतें.
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि सरकार पिछले एक साल से 26/11 के मुंबई हमलों के सिलसिले में संदिग्ध आतंकवादी अबू जिंदाल हमजा को तलाश रही थी और उसकी स्वीकारोक्ति से साबित हो गया है कि वर्ष 2008 के इस आतंकवादी हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका थी.
पाकिस्तान की ओर से इस तरह की खबर आई थी कि वर्षों से जेल में बंद सरबजीत सिंह को रिहा किया जा रहा है, लेकिन अब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण दिया है कि सरबजीत नहीं, बल्कि एक अन्य भारतीय कैदी सुरजीत सिंह को रिहा करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
पाकिस्तान में आंतरिक मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने बुधवार को भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान को खारिज कर दिया कि मुंबई पर हमला करने वाले आतंकियों को ‘सरकार का समर्थन’ हासिल था और कहा कि एक ‘प्रोपगेंडा अभियान’ के तहत आईएसआई को निशाना बनाया जा रहा है.
यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने 19 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों का समर्थन मांगा. प्रणब को राजनीतिक दलों की ओर से अब तक मिले समर्थन से लगता है कि रायसीना हिल्स की राह उनके लिए मुश्किल नहीं है.
लोकसभा के पूर्व स्पीकर पीए संगमा ने विपक्षी उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए गुरुवार को अपना नामांकन भरा. भारतीय जनता पार्टी, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईडीएमके) और बीजू जनता दल (बीजद) समर्थित विपक्षी उम्मीदवार पी. ए. संगमा का मुकाबला यूपीए उम्मीदवार और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से होगा.
पाकिस्तान की जेल से 30 साल बाद रिहा होकर भारत लौटे सुरजीत सिंह ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान में भारत के जासूस थे. भारत आते ही उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट था, लेकिन मेरी गिरफ्तारी के बाद किसी ने मेरी परवाह नहीं की.'
देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश से रेल और सड़क यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है, जिससे आने-जाने वालों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए थोड़ी राहत की खबर है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 2.46 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है.
भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से बनाया जा रही हाइपरसोनिक ब्रह्मोस 2 क्रूज मिसाइल का प्रारूप 2017 तक परीक्षण के लिए तैयार हो जाएगा.
रेलवे के तत्काल टिकटों की धांधली के खिलाफ़ आजतक की मुहिम रंग लाई है. अब तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से होगी. वहीं सुबह 10 से 12 बजे तक एजेंट टिकट बुक नहीं करवा सकेंगे. रेल मंत्रालय ने कहा कि नई व्यवस्था 10 जुलाई से लागू हो जाएगी.
पाकिस्तान में सजा के 30 साल गुजारने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौटे सुरजीत सिंह ने आजतक से खास बातचीत के दौरान कहा कि उनका मकसद बचे हुए भारतीय कैदियों को स्वदेश लाना है. उन्होंने इस बात को लेकर दुख जाहिर किया कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली.
कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहराता नजर आ रहा है. प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर 8 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक में जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, वे सभी पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के समर्थक हैं. इन मंत्रियों ने मुख्यमंत्री डीवी सदनानंद गौड़ा को अपना इस्तीफा सौंपा है.
अभिनेता धर्मेन्द्र व अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल शुक्रवार को पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाज से व्यवसायी भरत तख्तानी के साथ विवाह बंधन में बंध गईं.
वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव के बाद संप्रग की अगुवाई के लिए मनमोहन सिंह को नामित किये जाने से पहले तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम कई नेताओं के दबाव के बावजूद सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री की शपथ दिलाने के लिए तैयार हो गए थे. कलाम ने ‘टर्निंग प्वाइंट्स’ नामक अपनी पुस्तक में इस बात का खुलासा किया है.
आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटरों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगाया, जबकि 4 अन्य घरेलू खिलाड़ियों को भी सजा सुनायी. इन सभी को टीवी स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ा गया था.
मुंबई हमले के आतंकी अबू जिंदाल ने खुलासा किया है कि क्रिकेट या दूसरे खेलों के बहाने भारत आकर रेकी की जाती है.
नीरज कुमार ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की कमान संभाल ली है. उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों से शहर को महफूज रखना उनकी पहली प्रथमिकता है.