आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टुडे माउंड रॉक्स समिट-2013 में कहा कि मैं अपने 70 कैंडिडेट की गारंटी देता हूं. दलालों को विधानसभा नहीं जाने दूंगा. लोकपाल पर उन्होंने कहा कि लोकपाल पास हुआ तो ज्यादातर नेता सलाखों के पीछे होंगे.
दिल्ली गैंगरेप के बाद यह बहस बेहद चर्चित हो चुकी है कि सजा उम्र नहीं, अपराध के मुताबिक तय हो. इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट-2013 में इस पर बात की देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि मेरा मानना है कि जज को ऐसे अपराधियों को अगर फांसी नहीं तो कम से कम उम्र कैद देनी चाहिए, ताकि मरें वो जेल में ही.
दिल्ली में आयोजित हुए इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स समिट में टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली ने गंगनम स्टाइल में डांस किया. उन्होंने कहा कि अगर मैं कैप्टन बना तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा.
फरहान अख्तर ने इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स समिट में कहा कि मुझे खुशी है कि फिल्में इतनी पसंद आ रही हैं, कमा रही हैं. मसलन, भाग मिल्खा भाग, जिसमें राकेश, प्रसून, सोनम, सबकी मेहनत थी. लोगों ने उसकी तारीफ की. मगर 100 करोड़ का सोचकर काम नहीं चल सकता, कि चलो एक फिल्म बनाते हैं, जो इतना कमाएगी. मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक्टर और डायरेक्टर दोनों के ही तौर पर याद रखें.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा के मामले से जुड़े आरोपियों को अब पुलिस ने शिकंजे में लेना शुरू कर दिया है. बीजेपी के आरोपी विधायक संगीत सोम ने शनिवार को जहां समर्पण कर दिया, वहीं बहुजन समाज पार्टी के विधायक नूर सलीम राणा को मुजफ्फनगर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी विधायक सुरेश राणा को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.
मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में चार्जशीट दायर कर दी है. चार्जशीट में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रिंसिपल गुरूनाथ मय्यपन, पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ और फिल्म अभिनेता विंदू दारासिंह का नाम भी शामिल है.
संजय दत्त अन्य कैदियों के साथ यरवदा जेल में इसकी रिहर्सल कर रहे हैं. रिहर्सल करते उनकी तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं. दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है जिसमें संजय दत्त एक नाटक की रिहर्सल कर रहें हैं.
दिल्ली आजतक की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. दिल्ली आजतक ने खबर दिखाई थी कि किस तरह से पार्किंग ठेकेदार पार्किंग के लिए मिली जमीन से ज़्यादा जमीन पर धंधा चला रहे हैं. और इस गोरखधंधे में एमसीडी के कर्मचारी भी मिले हुए हैं. खबर चलने के बाद अब ईस्ट दिल्ली एमसीडी के कमिश्नर ने पार्किंग के लिए दिए गए सभी 77 ठेकों पर जांच बिठा दी है.
लंदन में योग गुरु रामदेव को क्लीन चिट मिल गई है. अब वह लंदन में कार्यक्रम कर सकते हैं. शुक्रवार को हीथ्रो एयरपोर्ट पर आठ घंटे पूछताछ के बाद शनिवार को दोबारा हुई थी पूछताछ.
फर्जी मुठभेड़ मामले में जेल में बंद निलंबित आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा सरकारी गवाह बन सकते हैं.
गुप्त खुफिया इकाई की कथित गतिविधियों को लेकर निशाने पर आए पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने जवाबी हमले में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को दुर्भावना से प्रेरित बताया. अपने कार्यकाल के दौरान स्थापित तकनीकी समर्थन संभाग (टीएसडी) के उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने संबंधी रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद सिंह ने आरोपों को ‘सर्वाधिक बेतुका’ बताया.
29 सितंबर को दिल्ली में नरेंद्र मोदी की रैली है और बुर्का और टोपी वालों की भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपने कार्यकर्ताओं को दस सूत्रीय दिशा निर्देश जारी किया है.