आईपीएल-6 में फिक्सिंग की फांस ऐसी बढ़ी कि बीसीसीआई के मुखिया श्रीनिवासन को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी. लेकिन सवाल है कि फिक्सिंग का सच क्या है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन धोनी में फिक्सिंग के पीछे की मंशा और आईपीएल का एक एक सच बेनकाब हुआ. धोनी के मैनेजर ने स्टिंग में कहा कि धोनी बेईमानी नहीं कर सकते.
राहुल गांधी के मंच पर मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले इमरान मसूद की पत्नी नजर आईं.
नाराज साबिर अली ने कहा कि नकवी मुझ पर आरोप साबित करके दिखाएं.
साबिर अली को बीजेपी में शामिल करने के बाद मचा बवाल आखिरकार उनकी सदस्यता खत्म करने तक पहुंच गया. बीजेपी ने शनिवार दोपहर करीब सवा 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बीजेपी ने साबिर अली की सदस्यता खत्म कर दी है. जेडीयू से निकाले गए साबिर अली शुक्रवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह चाहते हैं कि पार्टी नेता पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखें.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार पर 'मर जवान-मर किसान' का नारा अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बागपत की रैली में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष और सिविल एविएशन मंत्री अजित सिंह पर सत्तासुख के लिए अपने पिता चौधरी चरण सिंह के बताए रास्ते से भटकने का आरोप लगाते हुए जमकर हमले किए.
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के विवादित बयानों की बाढ़-सी आ गई है. चुनाव में समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने बीजेपी के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और गैरजिम्मेदाराना बयान देकर हलचल मचा दी है. यूपी के कैराना लोकसभा सीट से एसपी प्रत्याशी नाहिद हसन ने मोदी व मायावती पर प्रहार किया. नाहिद ने एक सभा में कहा कि मायावती और नरेंद्र मोदी का रिश्ता पुराना है. एसपी नेता ने कहा, 'माया भी कुंवारी हैं और मोदी भी कुंवारे...दोनों का रिश्ता पक्का.'
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को दस्तकारों के साथ रू-ब-रू हुए. अपने बीच राहुल को पाकर दस्तकारों का दर्द छलक आया. दस्तकारों ने अलग मंत्रालय बनाने, धुएं और मशीनों से निकलने वाली डस्ट से बीमार हो लोगों के लिए एम्स जैसा अस्पताल बनाने की मांग की.