scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें

तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 1/13
क्रिकेट से जुड़ी एक वेबसाइट ने मैच शुरू होने से ठीक एक दिन पहले दावा किया कि अंग्रेजों से निपटने से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बीसीसीआई को गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत की है. हालांकि ये खबर आते ही कप्तान धोनी साफ-सफाई देने में जुट गए.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 2/13
पूर्व चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने बुधवार को खुलासा किया कि पिछले सत्र में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चयनसमिति ने सर्वसम्मति से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाने का फैसला किया था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने उसे टाल दिया.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 3/13
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने खुले तौर पर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने की जरूरत है लेकिन भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी सुनील गावस्कर का मानना है कि ‘समय उपयुक्त नहीं है क्योंकि कोई विकल्प मौजूद नहीं’ है.
Advertisement
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 4/13
प्रोन्नति में आरक्षण मुहैया कराने वाले विधेयक पर राज्यसभा में बुधवार सुबह फिर विवाद शुरू हो गया. बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने सभापति हामिद अंसारी से कहा कि शून्यकाल के दौरान सदन का सुचारु संचालन सुनिश्चित कराएं. इसके परिणामस्वरूप सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के दौरान स्थगित करनी पड़ी.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 5/13
मायवती ने कहा, '12 बजे व्यवधान पैदा होने वाला है. इस समय सदन चल रहा है. इसलिए पहले यह तय हो जाना चाहिए कि (यह कैसे चलेगा).' इसके बाद मायावती अपनी मांग पर दबाव बनाने के लिए बसपा सदस्यों के साथ सभापति के आसन की ओर बढ़ीं. उसके बाद सभापति ने दोपहर तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 6/13
गुजरात में पहले चरण में 87 सीटों पर 13 दिसंबर को मतदान होना है. 87 में से 54 सीटें सौराष्ट्र की हैं जहां केशुभाई फैक्टर का टेस्ट होना है.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 7/13
पीएमओ ने सर क्रीक को लेकर मोदी की चिट्ठी में लिखी बातों को बेबुनियाद बताया है. पीएमओ के ट्विट में कहा गया है कि गुजरात चुनाव से ठीक एक दिन पहले ऐसी चिट्ठी लिखना शरारतपूर्ण है.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 8/13
प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर का सैन डियागो के एक अस्पताल में में निधन हो गया है. वह 92 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 9/13
क्रिकेटर इरफान पठान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पाले में बैटिंग करते नजर आए. पठान ने गुजरात के खेड़ा में चुनावी कैंपेन के दौरान नरेंद्र मोदी के मंच पर आकर सबको हैरान कर दिया.
Advertisement
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 10/13
विनिर्माण, बिजली और पूंजीगत व उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र के अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन से अक्तूबर 2012 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पर आधारित औद्योगिक वृद्धि दर 16 महीने के उच्चतम स्तर 8.2 फीसद पर पहुंच गयी.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 11/13
चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव से ठीक पहले सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या में बढ़ोतरी किये जाने संबंधी पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली के बयान पर कड़ी असहमति जताते हुए उनसे भविष्य में सावधानी बरतने को कहा है.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 12/13
संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 2जी स्पेक्ट्रम मामले में कैग की ओर से 1.76 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान के आंकड़े पर नए सिरे से बहस की तैयारी में है क्योंकि उसने मामले में ऑडिटर रहे आरपी सिंह को तलब करने का फैसला किया है.
तस्वीरों में 12 दिसंबर 2012 की बड़ी खबरें
  • 13/13
एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर पसोपेश में है. वहीं शिव सेना के एक नेता ने इस विवाद को नया मोड़ दे दिया है.  शिवसेना के नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि अगर एनसीपी के नेता शरद पवार एनडीए में आ जाते हैं तो फिर उनका प्रधानमंत्री बनना तय है.
Advertisement
Advertisement