आए दिन पीएम बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को झिड़कते हुए कहा कि आगे से यह मुद्दा ना उठाएं. मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री हैं और वह अच्छा काम कर रहे हैं.
राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली की जासूसी के आरोप में दिल्ली में
पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल
अरविंद डबास पर आरोप है कि उसने मोबाइल कंपनी से जेटली की कॉल डिटेल्स
मांगी थीं.
शनिवार को बीजेपी ने हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले और पेट्रोल व डीजल के दामों में हुई वृद्धि को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि और बढ़ती महंगाई पर पार्टी ने कहा कि मनमोहन सरकार महंगाई की महामारी बन गई है.
यूपीए के मुख्य सहयोगी द्रमुक ने पेट्रोल के मूल्यों में बढ़ोतरी की आलोचना
की और मांग की कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी को
नियंत्रित करे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई के लिए सीधे-सीधे
केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका यह बयान पेट्रोल और डीजल के
दामों में हुई वृद्धि के बाद आया है. पेट्रोल कंपनियों ने कच्चे तेल में
बढ़ोत्तरी के बाद शुक्रवार को डीजल के दाम में 45 पैसे और पेट्रोल के दाम
डेढ़ रुपये बढ़ा दिए हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शनिवार को कहा कि सरकार महिलाओं
में विश्वास भरने के लिए 16 दिसंबर की ‘शर्मनाक’ गैंगरेप जैसी घटनाओं से
निपटने के उद्देश्य से और अधिक कड़े कानून लाने तथा त्वरित अदालतें स्थापित
करने पर विचार कर रही है.
दिल्ली व एनसीआर समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से ठंड में एक बार फिर इजाफा हो गया है.
दिल्ली पुलिस ने पोंटी चड्ढा हत्या मामले में उत्तराखंड के अल्पसंख्यक आयोग
के बर्खास्त प्रमुख एस एस नामधारी तथा अन्य के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र
दाखिल किया.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अगले हफ्ते फरवरी से शुरू
हो रही टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास शिविर तीन घंटे के अभ्यास
सत्र से शुरू किया जिसमें सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी हिस्सा
लिया.
भारत ने शनिवार को जारी आईसीसी वनडे चैम्पियनशिप में शीर्ष स्थान बरकरार
रखा है जबकि विराट कोहली और सुरेश रैना टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नीचे
खिसक गए हैं.
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल
में रविवार को जब वेस्टइंडीज से खेलेगी तो उसका इरादा खिताब जीतने के अलावा
पिछली हार का बदला चुकता करने का भी होगा.