इटली की डिफेंस कंपनी के साथ हुए रक्षा सौदे में धांधली के खुलासे पर
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा और अगर
जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर सौदा रद्द भी किया जा सकता है.
हेलीकॉप्टर घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. जनहित याचिका में मांग की गई है कि हेलीकॉप्टर सौदे के घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में एसआईटी या सीवीसी से कराई जाए. हेलीकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी पर भी उंगलियां उठ रही हैं. त्यागी पर भी घूस लेने के आरोप लग रहे हैं लेकिन पूर्व वायुसेनाध्यक्ष सारे आरोपों से इनकार कर रहे हैं.
अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली के आरोपों को लेकर भारतीय जनता
पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने ऐलान किया है कि वो इस
मामले को संसद में उठाएगी. साथ ही संसद के बाहर भी ये मुद्दा उठेगा.
सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी रहे दक्षिण भारत के स्वामी नित्यानंद को
महानिर्वाणी अखाड़े ने महामंडलेश्वर बना दिया है. नित्यानंद को इस पदवी दिए
जाने के साथ ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.
महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लग सकता है. इंडियन ऑयल कॉरपरेशन
ने संकेत दिए हैं कि पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया जा सकता हैं.
एक मानवाधिकार संगठन ने बुधवार को कहा कि साल 1993 के बारूदी सुरंग विस्फोट में अदालत से मौत की सजा पाए चंदन तस्कर के चार सहयोगियों की दया याचिकाएं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अस्वीकार कर दी हैं.
दिल्ली के लोकायुक्त जस्टिस मनमोहन सरीन ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला
दीक्षित को एक विज्ञापन एजेंसी को फायदा पहुंचाने के मामले में कारण बताओ
नोटिस भेजा है.
दिल्ली की एक अदालत ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा बीजेपी और आरएसएस को हिन्दू आतंकवाद से जोड़ने संबंधी बयान के खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत पर 18 फरवरी को सुनवाई करने का निश्चय किया है.
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी पेशी के लिए वारंट जारी किया. विशेष सीबीआई न्यायाधीश मनु राय सेठी ने दो मार्च को चौटाला को पेश होने के लिए वारंट जारी किया.
प्रेस परिषद के जांच दल द्वारा बिहार में प्रेस पर अघोषित सेंसरशिप की रिपोर्ट दिए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मीडिया पर सेंसरशिप लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के गुरुवार से शुरु हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. जहां एक ओर सत्तारुढ समाजवादी पार्टी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकलुभावन बजट पेश करके वाहवाही लूटना चाहेगी, तो दूसरी ओर विपक्षी दल कानून एवं व्यवस्था से लेकर विकास के मुद्दे पर उसे घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.
मशहूर सितारवादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने खुलासा किया है कि जब वो छोटी थीं तो उनके साथ सालों तक यौन उत्पीड़न हुआ था.
पंकज आडवाणी ने बुधवार को इतिहास रचा जब वह पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड के शान मर्फी को 4-3 से हराकर वेल्श के न्यूपोर्ट में चल रहे बेटविक्टर वेल्स ओपन प्रो स्नूकर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी हुई जब फ्रेंचाइजी ने रोस टेलर के साथ उनकी अदला-बदली की. नेहरा पिछले सत्र में पुणे वारियर्स का हिस्सा थे.
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (50 ओवर) का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने सुपर-6 के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.