भूमि अधिग्रहण बिल को कैबिनेट से मिली मंजूरी. कैबिनेट कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट को मंजूरी. कमेटी के प्रमुख होंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
गुजरात में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को पहले दौर की वोटिंग हुई. यह चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी के लिए सबसे बड़ा चुनाव है जो राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता की बागडोर संभालने की उम्मीद कर रहे हैं.
गुरुवार को 87 सीटों के लिए वोट डाले गए जबकि राज्य में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 182 है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान हिंसा की एक दो घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा. ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ शिकायतें भी प्राप्त हुई.
गुजरात में पहले दौर का मतदान जारी है. राजकोट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने वोट डाला. बीजेपी से अलग होकर केशुभाई ने गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाई है.
चुनाव आयोग ने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोडवाढिया को उनके बंदर वाले बयान पर जमकर फटकार लगाई है और ये चेतावनी दी है कि वो ऐसे बयानों से बचें.
संसद पर हुए हमले के गुनहगार को फांसी नहीं, बल्कि उम्रक़ैद होनी चाहिए. संसद हमले की 11वीं बरसी पर एक केंद्रीय मंत्री के बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि अफ़ज़ल गुरू को फांसी की सज़ा नहीं होनी चाहिए.
संसद में हंगामे का सिलसिला लगातार जारी है. आज हंगामा प्रोमोशन में आरक्षण बिल के नाम रहा. राज्यसभा में इस मसले पर SP ने आज जोरदार बवाल काटा. सदन के हालात इतने बिगड़े कि आधे घंटे के अंदर सदन को तीन बार स्थगित करना पड़ा. सभापति लगातार इन नेताओं को शांत होने को कहते रहे.
मध्य दिल्ली में भीड़भाड़ वाले चांदनी चौक इलाके के एक बहुमंजिले भवन में आज भयंकर आग लगने से करीब 40-50 दुकानें जलकर राख हो गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में राहत मिलती नजर नहीं आ रही. सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को अपना वर्ष 2007 का आदेश वापस लेने से इंकार कर दिया, जिसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मुलायम व अखिलेश के पास उनके ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति की जांच करने के आदेश दिए गए थे.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सरक्रीक जैसे अंतर्राष्ट्रीय रूप से संवेदनशील मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को विधानसभा चुनाव में लाभ लेने का प्रयास बताया और कहा कि इस मामले को निर्वाचन आयोग के पास ले जाया जा सकता है.
नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं. मैट प्रायर 34 और जोए रूट 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से अभी तक इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके हैं.