scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन

खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 1/26
नॉर्वे ने भारतीय बच्चों के चाचा को कस्टडी सौंपने को दी मंजूरी, कोर्ट में 23 मार्च को होगी सुनवाई. विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा- भारत ने नॉर्वे को भेजा है कड़ा संदेश, जल्द वापस करें बच्चे.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 2/26
केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने चाटुकारिता की हद पार कर दी. बारांबकी में उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के लोग सीएम बनने के लिए नहीं बल्कि पीएम बनने के लिए पैदा होते हैं.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 3/26
भोपाल में आरटीआई एक्टिविस्ट शहला महसूद की हत्या में दो गिरफ्तार, सीबीआई ने इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज को पकड़ा. जाहिदा के दफ्तर को सीबीआई ने खंगाला, बुधवार को कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश करेगी पुलिस.
Advertisement
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 4/26
श्रीलंका के खिलाफ भारत की सात विकेट से शानदार जीत, सैंतीसवें ओवर में ही  भारत ने 321 रनों का टारगेट किया पूरा. भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली, मात्र 86 गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 133 रन... सोलह चौके और दो छक्के मारे. शानदार पारी के लिए विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब, बोनस के साथ जिताया मैच.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 5/26
डीएमके ने अब यह पूरी तरह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वह कुडनकुलम प्रोजेक्‍ट के पक्ष में है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 6/26
होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ विस्फोटक शतक जड़ने का ईनाम विराट कोहली को उपकप्तानी के रूप में मिला है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 7/26
9 साल की सुनवाई के बाद अदालत ने निशा के दहेज के आरोपों को झूठा बताया. नवनीत का परिवार हुआ बरी. 2003 में नोएडा की निशा ने शादी के मंडप में सात फेरे लेने से इनकार किया था. इस पर दहेज का मामला दर्ज हुआ था.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 8/26
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हो चुका है. देशभर के लाखों छात्रों की सालभर की जी-तोड़ मेहनत का इम्तिहान हो रहा है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 9/26
कैबिनेट ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव को मंजूरी दे दी है. नियम तोड़ने पर अब लगेगी जुर्माने की ज्यादा चपत. शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर 5000 का जुर्माना, हेलमेट और सीटबेल्ट ना लगाने पर 500 से 1500 तक का फाइन.
Advertisement
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 10/26
बिहार के चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई ने 33 लोगों पर आरोप तय किए. इस मामले में पटना की सीबीआई अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पेश हुए. लालू ने केस को बेबुनियाद बताया है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 11/26
पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि सचिन खुद करें अपने रिटायरमेंट का फैसला. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कोई उम्र सीमा नहीं.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 12/26
मुंबई पुलिस ने कृपाशंकर पर कसा शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में घर और दफ्तर पर छापे, तरंग बंगला सीज. कृपाशंकर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार,13 मार्च को होगी सुनवाई.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 13/26
इंडिया टुडे का खुलासा, रक्षा मंत्री ए के एंटनी के दफ्तर में 16 फरवरी को बजा था बग अलार्म. रक्षा मंत्रालय का एंटनी के दफ्तर में जासूसी के खबर से इनकार. आर्मी के अधिकारियों ने भी सिरे से नकारा.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 14/26
आरुषि केस में तलवार दंपत्ति को झटका. सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केस दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका. तलवार दंपत्ति ने बताया था गाजियाबाद अदालत में खतरा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गाजियाबाद कोर्ट में सुरक्षा पर्याप्त है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 15/26
पाक के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम की तेंदुलकर को सलाह. एशिया कप में सौंवा शतक बना कर वनडे को कहें अलविदा. वसीम अकरम ने कहा कि विराट कोहली के उप कप्तान बनने पर वीरु और गंभीर को लग सकता है बुरा.
Advertisement
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 16/26
आजतक के अनुमान के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर एसपी 195-210, बीएसपी 88-98, कांग्रेस 38-42 और बीजेपी को बीजेपी 50-56 सीटें हासिल कर सकती है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 17/26
चुनाव बाद हेडलाइंस टुडे के सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में फिर से समाजवादी पार्टी सत्ता में आ रही है. सर्वे के अनुसार समाजवादी पार्टी को 195-210 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के अनुसार मायावती की बहुजन समाज पार्टी को इन चुनावों में मुंह की खानी पड़ेगी और उसे केवल 88-98 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 18/26
संशय के बादलों को हटाते हुए सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम सिंह को 31 मई से अगला सेनाध्यक्ष बनाने की शनिवार को घोषणा की. वह जनरल वी के सिंह की जगह लेंगे. 59 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम सिंह अगस्त 2014 तक इस पद पर रहेंगे.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 19/26
केजरीवाल के मतदान को लेकर ड्रामा, आखिर नहीं डाल पाए वोट, लिस्ट से नाम था नदारद. पहले बिना वोट दिए गाजियाबाद से गोवा रवाना हो गए थे केजरीवाल, बाद में वापस लौटे. केजरीवाल ने कहा गोवा का कार्यक्रम किया स्थगित, एक महीने पहले ही बन गया था प्रोग्राम.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 20/26
आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के सिलसिले में मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ नेता भी सीबीआई की जांच के घेरे में आ गये हैं. सीबीआई ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बहुत जल्दी एक और गिरफ्तारी हो सकती है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 21/26
सीबीआई ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा के विधायक राम प्रसाद जायसवाल को राज्य के करोड़ों रूपयों के ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन’ घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 22/26
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें राज्य निर्वाचन आयोग की उस अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई थी, जिसके जरिए दिल्ली नगर निगम के आगामी चुनाव में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए सीटें रिजर्व की गई थीं.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 23/26
अमेरिकी सर्च इंजन फर्म गूगल ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वह अपनी वेबसाइट से पहले ही कथित आपत्तिजनक सामग्री को हटा चुकी है क्योंकि एक सेवा प्रदाता के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 24/26
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनावों में एक बार फिर धुर वामपंथी संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा) ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 25/26
कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी की उस अर्जी को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया, जिसके तहत उन्होंने गुजरात दंगों की एसआईटी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की थी.
खबरें जो बीते सप्‍ताह बनी अखबारों की हेडलाइन
  • 26/26
अमेरिका में फेफड़े के एक ट्यूमर को लेकर कीमोथेरेपी करा रहे क्रिकेट स्टार युवराज सिंह दूसरे दौर की कीमोथेरेपी के बाद 'कमजोरी' महसूस कर रहे हैं.
पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि सचिन खुद करें अपने रिटायरमेंट का फैसला. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कोई उम्र सीमा नहीं.
Advertisement
Advertisement