महाराष्ट्र के भंडारा में तीन नाबालिग बहनों से बलात्कार और हत्या के मसले पर शुक्रवार को राज्यसभा में खासा हंगामा हो गया.
दरअसल इस मसले पर बयान देते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने उन लड़कियों का नाम ले लिया, जिनके साथ रेप हुआ और उनकी हत्या कर दी गई.
जनता सड़कों पर उतरी, सरकार से खूब गुहार लगाई गई, लेकिन राजधानी दिल्ली में महिलाएं और बच्चियां अब भी महफूज नहीं हैं. मंगोलपुरी में एक सात साल की बच्ची को एक अनजान शख्स ने अपनी हवस का शिकार बना डाला.
बच्ची स्कूल से मिडडे मील लेने गई थी, लेकिन रास्ते में उसके साथ ये घटना घटी.
बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए औऱ तोड़फोड़ शुरू कर दी.
पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार को प्रति लीटर 1 रुपये 40 पैसे की वृद्धि की गई. इसमें कर शामिल नहीं है, जिससे यह और महंगा हो जाएगा. बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू होंगी.
सरकारी तेल विपणन कम्पनियों ने शुक्रवार को कहा कि रुपये के अवमूल्यन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ाई गई.
पिछले दो सप्ताहों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. 16 फरवरी को कीमत 1.50 रुपये बढ़ाई गई थी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 62 वें जन्मदिन पर शुक्रवार को बिहार विधानसभा में उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विपक्षी दल के नेताओं ने उन्हें बधाई दी.
अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले खुद को सरकार बनाने के लिए तैयार बताते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि बीसवीं सदी भले ही कांग्रेस की रही हो, लेकिन इक्कीसवीं शताब्दी उसकी होगी. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी बीजेपी की होगी और पार्टी देश में सुशासन, विकास और सुरक्षा के लिए समर्पित रहेगी.
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को आम बजट पेश किया, तो विपक्ष की ओर से लगातार उनकी आलोचना की जा रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को अपने ब्लॉग पर 'डिस्कनेक्टेड और निराशाजनक' करार दिया है.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी फॉर्म उनकी कप्तानी में भी नजर आती है, जिसकी मदद से भारत शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने में सफल रहा.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने स्वनिर्वासन को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह चुनाव के लिए अपने देश लौटेंगे. मुशर्रफ ने शुक्रवार को कहा कि कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद वह एक सप्ताह के भीतर पाकिस्तान लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है.