बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी ने महारैली में एमपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार की तारीफों के पुल बांधने के साथ-साथ केंद्र की यूपीए सरकार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से ही एमपी में विकास हुआ है. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि अगला चुनाव कांग्रेस नहीं, बल्कि सीबीआई लड़ेगी.
दिल्ली में गुंडाराज की तस्वीरें सामने आई हैं. यूसुफ सराय में एक केमिस्ट को जमकर पीटा गया. पिटाई करने वाले दो गनर और दो वर्दीधारी हैं. केमिस्ट का कसूर बस इतना था कि उसके पास मांगी गई दवा नहीं थी. इस पूरी घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.
आसाराम की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं क्योंकि उनकी सबसे बड़ी राजदार मानी जाने वाली शिल्पी भी अब पुलिस की गिरफ्त में है. अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद शिल्पी ने जोधपुर हाईकोर्ट में सरेंडर किया जहां से उसे 24 घंटे की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
ड्रग्स के नाजायज धंधे पर आजतक ने बड़ा खुलासा किया है. इस ऑपरेशन से पुलिस, ड्रग्स माफियाओं और क्लबों के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश हो गया है.
फिल्म 'क्रिश 3' का प्रमोशन अब विदेशों में भी धूम-धड़ाके के साथ हो रहा है. ऋतिक रोशन फिल्म के प्रमोशन के लिए सिंगापुर पहुंचे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि वे 29 सितंबर को मनमोहन सिंह से मुलाकात कर बेहद खुश होंगे. संयुक्त राष्ट्र भवन में संवाददाताओं से बातचीत में शरीफ ने कहा, 'मैं उनसे मुलाकात कर बेहद खुश होऊंगा और वहीं से डोर थामूंगा, जिसे हम कहीं छोड़ आए हैं.'
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वो भावेश पटेल को नहीं जानते हैं, उन्होंने साथ ही कहा कि किसी आतंकवादी के बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.