कोलगेट और रेल घूसकांड में घिरी यूपीए सरकार अपनी छवि सुधारने की कवायद में जुटी गई है. खबर है कि यूपीए की चौथी सालगिरह से पहले यानी कि 22 मई को कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद कानून मंत्री अश्विनी कुमार का मंत्रालय बदला जा सकता है.
रेलवे में घूसकांड उजागर होने के बाद अब रेल मंत्री पवन बंसल को कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है.
अगर भरोसेमंद सूत्रों की मानें, तो क़ानून मंत्रालय का ज़िम्मा मनीष तिवारी को सौंपा जा सकता है, जबकि रेल मंत्रालय सीपी जोशी को दिया जा सकता है. यानी मनमोहन सिंह के कोटे के दोनों मंत्री की जगह 10 जनपथ के करीबी मोर्चा संभालेंगे.
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी पर सहमति जताई है जिसमें जांच एजेंसी को अपने मालिकों की भाषा बोलने वाला 'तोता' बताया गया था.
चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती सनाउल्लाह की मौत के विरोध में जम्मू के कोट भलवाल जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह 3 मई को जम्मू की जेल में बंद साथी कैदियों द्वारा पीटे जाने के बाद से कोमा में था. चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में गुरुवार सुबह को उसका निधन हो गया.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी की जमानत याचिका खारिज कर दी.
टी20 लीग में अजिंक्य रहाणे (नाबाद 59) और संजू सैमसन (नाबाद 47) शानदार पारियों तथा मैन ऑफ द मैच चुने गए केवन कूपर (23/3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान टीम ने गुरुवार को पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत से राजस्थान की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर पहुंच गई है.
अमेरिकी सेना में सेक्स अटैक्स के बढ़ते मामलों को देखकर राष्ट्रपति बराक ओबामा खासे नाराज हैं. यह एक ऐसी महामारी है जिससे निपटने के लिए पेंटागन हाथ-पांव मार रहा है.
भीषण गर्मी और तेज धूप में पूरा उत्तर भारत धधक रहा है. देश के तमाम शहरों में पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है. अभी तो मई की शुरुआत है, आगे जो खबरें आ रही हैं, वो तो और भी डरावनी हैं. न तो गर्मी कम होगी और न ही जल्दी मॉनसून के ही आसार हैं.
साल 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने पांच दोषियों की सजा का एलान कर दिया. इनमें से तीन को उम्रकैद, जबकि दो दोषियों को 3 साल की सजा सुनाई गई है. दंगा पीडि़तों ने कोर्ट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.