मुकेश अंबानी की पार्टी में खेल, बॉलीवुड और राजनीति के दिग्गज पहुंचे.
मुकेश अंबानी की पार्टी में पहुंचती बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा.
पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा भी पहुंचे मुकेश अंबानी की पार्टी में.
मुकेश अंबानी की पार्टी में पहुंचे भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस.
मशहूर सिंगर लता मंगेश्कर के साथ मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और मां कोकिला बेन.
पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन भी पहुंचे मुकेश अंबानी की पार्टी में.
मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान भी दिखायी दिए अंबानी की पार्टी में.
एक्टर विनोद खन्ना भी पहुंचे अंबानी की पार्टी में.
पार्टी में पहुंचे फिल्मकार और शोमैन नाम से मशहूर सुभाष घई.
एसेल ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा भी पहुंचे अंबानी की पार्टी में.
पार्टी में पहुंचते जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा.
कार में सवार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर पार्टी में आते हुए.
शाहरुख खान भी पहुंचे अंबानी की पार्टी में.
फिल्म निर्देशक बोनी कपूर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस श्रीदेवी भी पहुंचे अंबानी की पार्टी में.
अंबानी की पार्टी में पहुंचे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे अंबानी की पार्टी में.
एक्टर रिषि कपूर भी दिखायी दिए अंबानी की पार्टी में.
कांग्रेस नेता और आईपीएल चीफ राजीव शुक्ला भी पहुंचे अंबानी की पार्टी में.
अंबानी की पार्टी में पहुंची एक मेहमान.
अंबानी की पार्टी में पहुंचते मेहमान.
बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची अंबानी की पार्टी में.
सांसद और एचटी मीडिया की हेड शोभना भरतिया भी पहुंची अंबानी की पार्टी में.
हाथ जोड़कर मेहमानों का स्वागत करतीं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी.
मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने स्वयं मेहमानों का स्वागत किया.
अंबानी की पार्टी में तमाम हस्तियां दिखायी दी.
कोकिला बेन अंबानी भी मेहमानों के स्वागत में खड़ी दिखायी दीं.
एक्टर आमिर खान की पत्नी किरण राव भी दिखायी दी अंबानी की पार्टी में.
अंबानी की पार्टी में पहुंचती किरण राव.
तेलुगु एक्टर वेंकटेश भी पहुंचे अंबानी की पार्टी में.
अंबानी की पार्टी पहुंचे मेहमान.
एक्टर अनिल कपूर अंबानी की पार्टी में कुछ इस अंदाज में दिखायी दिए.
अनिल अंबानी और शोभना भरतिया एक साथ दिखे पार्टी में.
अंबानी की पार्टी में साथ-साथ पहुंचे अभिषेक बच्चन और करण जौहर.
अनिल अंबानी भी मेहमानों का स्वागत करते दिखे.
पार्टी में मेहमानों का स्वागत कर अंदर जाते अनिल अंबानी.
इस अंदाज में दिखायी दिए मुकेश अंबानी के पुत्र.
पार्टी में पहुंचे मेहमानों ने खूब मस्ती की.
अंबानी की पार्टी में पहुंचे उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला.
अंबानी की पार्टी में शरीक होकर लौटते कुमार मंगलम बिरला.
अंबानी की पार्टी में पहुंचते मेहमान.