सोमवार, 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई. दिल्ली सचिवालय में हुई इस मीटिंग में कई मुद्दों पर सरकार के एजेंडे पर चर्चा हुई. लेकिन बैठक से निकला क्या? इसके बारे में पत्रकार
आधिकारिक जानकारी जुटा नहीं पाए. क्योंकि एक तो इस पूरी बैठक के दौरान मीडिया की एंट्री पर रोक थी. दूसरी वजह ये थी कि मीटिंग के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया गया.
पहली कैबिनेट बैठक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी. लेकिन पत्रकारों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके चलते संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया गया.
हालांकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. लेकिन पत्रकारों के हंगामे के चलते वो मीटिंग छोड़, दफ्तर वापस लौट गए.
कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली के परिवहन और ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल राय भी शामिल हुए.
आईटीओ के पास दिल्ली सचिवालय में पुलिस कमीश्नर बीएस बस्सी ने मीडिया से बातचीत की.
आम आदमी पार्टी नेता आशीष खेतान भी कैबिनेट मीटिंग में मौजूद थे.
बैठक से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गेट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया.