मंगलवार को नॉर्दर्न, ईस्टर्न और नॉर्थ-ईस्ट ग्रिड फेल होने से दिल्लीवासियों के साथ अन्य 21 राज्य के लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. दिल्ली के कई इलाकों में जबर्दस्त जाम देखने को मिला.
मेट्रो सेवाएं भी इस दौरान ठप हो गईं, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानिया का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है.
सोमवार को नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने से भी दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार का बिजली संकट सोमवार के संकट से बड़ा है.
सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली
इस बिजली संकट का ट्रेनों पर भी तगड़ा असर पड़ा. करीब 725 ट्रेनें इससे प्रभावित हुई हैं.
खाली पड़ी रेलवे लाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बिजली संकट कितना गंभीर है.
मेट्रो सेवा ठप होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.