मर्सिडीज फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने चाइनीज F1 ग्रां प्रीं जीत ली है. लेकिन जीत की खुशी में हैमिल्टन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.
दरअसल हैमिल्टन जीत के बाद जश्न मना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पास खड़ी ग्रिड गर्ल पर शैंपेन डाल दी. उनकी ये हरकत वहां खड़े सभी लोगों को नागवार गुजरी.
ये पहली बार नहीं है जब हैमिल्टन इस तरह की हरकत करते पाए गए हैं.
मेल ऑनलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटर रेसिंग में खिलाड़ियों और
टीम के सदस्यों द्वारा लड़कियों के साथ ऐसी हरकत किए जाने के कई मामले पहले भी सामने आए हैं.
इतना ही नहीं हैमिल्टन के साथी निको रोसबर्ग ने हैमिल्टन पर रेस में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.
हालांकि इस मुद्दे पर हैमिल्टन का कहना है कि उनकी मंशा रेस में बाधा पहुंचाने की नहीं थी.
हैमिल्टन और निको बचपन के दोस्त हैं लेकिन इस रेस के दौरान ऐसी घटना की वजह से दोनों के बीच में दूरियां बढ़ गईं हैं.
हैमिल्टन ने कहा कि एक रेसर होने के नाते उनका ध्यान सिर्फ अपनी गाड़ी को सबसे पहले और सुरक्षित फिनिश लाइन तक पहुंचाना होता है. इसलिए वो किसी और की स्पीड को कम करने की ओर ध्यान भी नहीं दे सकता.
इस मुद्दे पर टीम मर्सिडिज ने भी हैमिल्टन का साथ दिया और कहा कि हम दोनों से इस बारे में बात करेंगे.