scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन

लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 1/9
मर्सिडीज फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने चाइनीज F1 ग्रां प्रीं जीत ली है. लेकिन जीत की खुशी में हैमिल्टन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.
लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 2/9
दरअसल हैमिल्टन जीत के बाद जश्न मना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पास खड़ी ग्रिड गर्ल पर शैंपेन डाल दी. उनकी ये हरकत वहां खड़े सभी लोगों को नागवार गुजरी.
लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 3/9
ये पहली बार नहीं है जब हैमिल्टन इस तरह की हरकत करते पाए गए हैं.
Advertisement
लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 4/9
मेल ऑनलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटर रेसिंग में खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों द्वारा लड़कियों के साथ ऐसी हरकत किए जाने के कई मामले पहले भी सामने आए हैं.
लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 5/9
इतना ही नहीं हैमिल्टन के साथी निको रोसबर्ग ने हैमिल्टन पर रेस में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.
लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 6/9
हालांकि इस मुद्दे पर हैमिल्टन का कहना है कि उनकी मंशा रेस में बाधा पहुंचाने की नहीं थी.
लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 7/9
हैमिल्टन और निको बचपन के दोस्त हैं लेकिन इस रेस के दौरान ऐसी घटना की वजह से दोनों के बीच में दूरियां बढ़ गईं हैं.
लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 8/9
हैमिल्टन ने कहा कि एक रेसर होने के नाते उनका ध्यान सिर्फ अपनी गाड़ी को सबसे पहले और सुरक्षित फिनिश लाइन तक पहुंचाना होता है. इसलिए वो किसी और की स्पीड को कम करने की ओर ध्यान भी नहीं दे सकता.
लुईस हैमिल्टन ने जीत के नशे में मॉडल पर डाली शैंपेन
  • 9/9
इस मुद्दे पर टीम मर्सिडिज ने भी हैमिल्टन का साथ दिया और कहा कि हम दोनों से इस बारे में बात करेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement