1993 मुंबई ब्लास्ट के संबंध में सुप्रीम कोर्ट से 5 साल की जेल की सजा पाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पहली बार मीडिया के सामने आए. मीडिया से बात करते वक्त संजय दत्त इतने भावुक हो गए कि वो रो पड़े.
मीडिया से मुखातिब होते हुए संजय दत्त ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और माफी के लिए कोई अपील नहीं करेंगे.
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह दिए हुए वक्त के अंदर सरेंडर करेंगे.
संजय दत्त ने कहा कि यह मेरे लिए काफी मुश्किल वक्त है. मैंने माफी की अपील नहीं की है और ना ही करूंगा.
भावुक संजय दत्त ने कहा, ‘आज मैं सबसे दुखी हूं, मैं दिए गए वक्त में अपना काम पूरा कर सरेंडर कर दूंगा.’
उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया. मैं अपने देश और यहां के लोगों से बेहद प्यार करता हूं. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे जेल जाने से पहले अपना काम खत्म करना है इसलिए मैं शांति चाहता हूं.
संजय दत्त ने उनका समर्थन करने वालों का धन्यवादा अदा किया. इसके बाद वो शूटिंग के लिए रवाना हो गए.
काटजू ने कहा, राज्यपाल उन्हें माफ कर सकते हैं और मैं उनसे संजय दत्त और जैब्बुनिसा काजी को माफी देने की बात करूंगा.
काटजू ने कहा, राज्यपाल उन्हें माफ कर सकते हैं और मैं उनसे संजय दत्त और जैब्बुनिसा काजी को माफी देने की बात करूंगा.
संजय दत्त के साथ उनकी बहन पूरे समय मौजूद थीं.
काटजू इससे पहले भी संजय दत्त को माफी दिए जाने की वकालत कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने तब कहा था कि वो संजय दत्त को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते और ना ही उन्होंने पिछले 40 सालों से कोई फिल्म देखी है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी संजय दत्त को माफ करने की मांग कर चुके हैं. इस सिलसिले में ही राज्यसभा सांसद अमर सिंह और जया प्रदा ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकर नारायणन से मुलाकात की थी.
संजय दत्त को माफी दिए जाने की मांग को लेकर विवाद पैदा हो गया. बीजेपी और शिवसेना ने इसका विरोध किया.
संजय दत्त की सजा के बाद से पूरा परिवार सदमे में है.