किसी भी स्टार के लिए सबसे अच्छा पल तब होता है जब वह अपने चाहने वालों के सामने होता है. लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब अपने प्रशंसकों के सामने ही उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है...प्रियंका चोपड़ा को भी ऐसी ही स्थिति से दो-चार होना पड़ा.
मौका था एक चैनल के द्वारा प्रियंका को सम्मानित करने का, जब फोटोग्राफरों ने प्रियंका के अंडरगारमेंट के साथ उन्हें शूट कर लिया.
बिग सीबीएस चैनल ने प्रियंका को ग्लैम डिवा अवार्ड से सम्मानित किया था.
इसी समारोह की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे प्रियंका को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
यह तीसरा मौका था जब प्रियंका क्राउन पहन रही थी.
इससे पहले मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने पर उन्हें क्राउन पहनाया गया था.
प्रियंका ने यह अवार्ड 14 अन्य प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए जीता.
करीना कपूर, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु, सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, फ्रिडा पिन्टो, श्रुति हसन, एकता कपूर, सुनिधि चौहान और सानिया मिर्जा इस अवार्ड के दावेदार थे.
इससे पहले कई अभिनेत्रियों को भी ऐसे पलों का सामना करना पड़ा है.
इस लिस्ट में पहला नाम था याना गुप्ता का.
याना गुप्ता बिना पैंटी के ही एक पार्टी में पहुंच गई थी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह पैंटी पहनना भूल गई थी.
जेनेलिया डिसूजा, तारा शर्मा, सोनम कपूर और ना जाने कितने नाम इस सूची में जुड़ चुके हैं.
फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि ऐसा केवल प्रचार मात्र के लिए किया जाता है.
इंटरनेट पर ऐसे वीडियो और फोटो खूब देखे जाते हैं जिससे उन शख्सियतों को मुफ्त में प्रचार मिल जाता है.
फैशन इंडस्ट्री के लोग इसे वार्डरोब मालफंक्शन का नाम देते हैं.
भारत में वार्डरोब मालफंक्शन की पहली घटना मॉडल कैरोल ग्रैसियस के साथ घटी थी जब उनका टॉप रैंप पर चलते हुए गिर गया था.
पश्चिमी देशों में ऐसी घटनाएं बहुत ही आम सी बात लगती हैं. भारत में ग्लैमर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, जिसके बाद से ऐसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं.
29 साल की प्रियंका चोपड़ा के साथ ऐसा पहली बार हुआ है.
मॉडलिंग और मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने तमिल फिल्मों से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की.
2003 में आई हिंदी फिल्म 'अंदाज' के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
बाद में उन्होंने फिल्म 'एतराज' के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन का अवार्ड भी जीता.