दिल्ली गैंगरेप पर एक ओर जहां देशवासी गुस्से से उबल रहें हैं वहीं
विवादास्पद बयानों का सिलसिला भी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
अभिजीत मुखर्जी
पश्चिम बंगाल में जंगीपुर से कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी दिल्ली गैंगरेप के मुद्दे पर एक बेतुका बयान देकर विवादों में फंस गए. अभिजीत मुखर्जी का कहना है कि ये विरोध-प्रदर्शन किसी 'पिंक रिवोल्यूशन' की तरह लगते हैं, जिसमें तमाम सजी-संवरी महिलाएं दो मिनट की शोहरत पाने के लिए शिरकत करने पहुंच जाती हैं. उनकी दलील थी कि किसी मुद्दे पर विरोध जाहिर करने के लिए मोमबत्ती लेकर सड़क पर उतरना आजकल का फैशन बन गया है.
आसाराम बापू
दिल्ली गैंगरेप केस को लेकर आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू ने विवादास्पद बयान दिया. उनके मुताबिक अपने ऊपर हुए अत्याचारों के लिए पीड़ित लड़की भी आरोपियों के बारबर ही जिम्मेदार है. पीड़ित परिवार से हमदर्दी जताते हुए आसाराम बापू ने कहा है कि पीड़ित छात्रा अगर घटना के वक्त आरोपियों में से किसी को भाई बना लेती तो शायद बच जाती.
मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि शादी एक कान्ट्रैक्ट यानी सौदा है और इस सौदे के तहत एक महिला पति की देखभाल के लिए बंधी है. जाने-अनजाने में मोहन भागवत ने यह बयान देकर विवाद को जन्म दे दिया. इससे पहले मोहन भागवत ने कहा था कि बलात्कार की घटनाएं इंडिया में ज्यादा होती हैं, भारत में नहीं.
शरद यादव
जनता दल यू अध्यक्ष और एनडीए के संयोजक शरद यादव ने रेप पर एक बवालिया बयान दे दिया. उन्होंने सेक्स की इच्छा को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि हम इतनी छोटी सी बात क्यों नहीं समझते कि किसी भी नौजवान को 15 दिन में एक बार इसकी जरूरत पड़ती है. इसी संदर्भ में उन्होंने ब्रह्मचर्य को पाखंड भी बताया. खाप पंचायत के तालीबानी फैसलों को लेकर भी शरद यादव समर्थक के तौर पर खड़े दिखे.
कैलाश विजयवर्गीय
देश में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को लेकर मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं पर बड़ा ही बेतुका बयान दिया. उन्होंने कहा है कि महिलाएं मर्यादा ना लांघे, मर्यादा लांघने पर ही हुआ था सीताहरण हुआ.
अनिसुर रहमान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीपीएम नेता की अभद्र टिप्पणी से देश भर में सीपीएम की किरकिरी हो गई. वाम नेता अनिसुर रहमान ने ममता बनर्जी पर गुरुवार को एक रैली के दौरान भद्दी टिप्पणी की थी. उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा था कि आखिर वो यौन शोषण के मुआवज़े के तौर पर खुद कितना पैसा लेंगी.
अशोक सिंघल
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार अशोक सिंघल ने महिलाओं के पाश्चात्य रहन-सहन को दुष्कर्म सहित हर तरह के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सिंघल ने कहा कि शहर अपने मूल्य खो चुके हैं. उन्होंने अमेरिका की देखा-देखी अपनाए गए रहन-सहन को खतरे की घंटी बताया है.
बोत्सा सत्यनारायण
दिल्ली में दुष्कर्म की शिकार हुई 23 वर्षीय फिजियोथरेपी की छात्रा पर दुख जताने के बजाय आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उसके रात में घर से निकलने पर सवाल उठा दिया. आंध्र प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण ने कहा कि क्या हम रात में सड़क पर इसलिए घूमते हैं, क्योंकि हमें आजादी आधी रात को मिली थी? उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि वह लड़की उस वक्त निजी बस में सवार न होती.
काकोली घोष
तृणमूल कांग्रेस की नेता काकोली घोष ने पश्चिम बंगाल के पार्क स्ट्रीट रेप केस के बारे में कहा कि ये मामला बलात्कार का नहीं है. ये केस महिला और क्लाइंट के बीच विवाद का नतीजा है यानी घोष के कहने का मतलब ये था कि बलात्कार की शिकार लड़की जिस्मफरोशी करती है. ऐसा पहली बार नहीं है जब रेप की शिकार लड़कियों पर ऐसी बयानबाजी हुई हो.
राज ठाकरे
एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि दिल्ली गैंगरेप से जुड़े सारे आरोपी बिहार के है.
शिवानंद तिवारी
बीजेपी की सहयोगी और बिहार की सत्ताधारी जेडीयू के प्रवक्ता और सांसद शिवानंद तिवारी ने फिल्मों से आइटम डांस पर रोक की मांग की है.