पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत के जम्मू-कश्मीर में सीमा के पास लगातार गोलीबारी करके दहशत फैला रहा है. पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन से भारतीय नागरिकों की मौत की घटनाएं सामने आ रही है. पाक की नापाक हरकतें इन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती हैं...
पाकिस्तान के हमले में अपनों को खोने के बाद बिलखते परिजन.
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के आम नागरिकों को भी निशाना बना रहा है.
पाकिस्तान की हरकतों के कारण सीमा के निकट रहने वाले लोग दशहत में हैं.
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है.
हालिया गोलीबारी में भारत की ओर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.
पाकिस्तान ने मंगलवार रातभर गोलीबारी की और बुधवार सुबह होने पर भी गोलीबारी बंद नहीं की.
पाकिस्तान की ओर से किए गए मोर्टार हमले में बुधवार सुबह सांबा सेक्टर के चिलयारी गांव में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए.
घायलों को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
जम्मू-कश्मीर में बीते छह अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से हालिया युद्धविराम के उल्लंघन की शुरुआत के बाद बुधवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में मरने वालों की संख्या सात और घायलों की संख्या 55 हो गई है.
पाकिस्तान ने पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर और जम्मू जिले में रिहायशी इलाकों में रातभर गोलीबारी की.
कठुआ जिले में बुधवार सुबह फिर से पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ की चौकियों पर और हीरा नगर सेक्टर के रिहायशी इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी गई.
जम्मू-कश्मीर में रिहायशी इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली गोलीबारी को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान व भारत के अर्धसैनिक बलों के बीच फ्लैग मीटिंग बुधवार को स्थगित कर दी.
जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित 30 गांवों के 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. खून के निशान हिंसा की दास्तान खुद कह रहे हैं.