परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'दावत-ए-इश्क' के प्रमोशन में जुट गए हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए परिणीति चोपड़ा ने आलिया भट्ट के सेल्फी फंडे को अपनाया है.
आलिया भट्ट ने '2 स्टेट्स' और 'हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया' के प्रमोशन के दौरान कई सेल्फी क्लिक का इस्तेमाल किया था. हम्प्टी शर्मा... फिल्म के तो एक पोस्टर में भी सेल्फी क्लिक का इस्तेमाल किया गया था.
परिणीति चोपड़ा और आदित्य मुंबई के मशहूर मोहम्मद अली रोड पर खाने का जायका लेने पहुंचे.
इस दौरान दोनों कैजुअल कपड़ों में नजर आए. परिणीति ने ब्लैक टॉप और जींस पहन रखी थी जबकि आदित्य ब्लू शर्ट और जींस में नजर आए.
दोनों ने जमकर मोहम्मद अली रोड के खाने का जायका लिया.
दोनों की ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.