मिस यूनिवर्स-2013 ओलिविया चल्पो इन दिनों भारत में हैं. मुंबई के जेडब्ल्यू मैरिएट में मिस यूनिवर्स के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज की गई. ओलिविया इस दौरान डिजायनर संजना जॉन के साथ नजर आईं.
इस पार्टी में मार्क रॉबिन्सन, विनीत जैन, राहुल रॉय, रंजीत, राहुल वैद्य, गुरदीप मेहंदी, रामजी गुलाटी जैसी दिग्गज हस्तियां पहुंची थीं.
मिस यूनिवर्स (कनाडा) सहर बिनियाज भी इस पार्टी में नजर आईं. ब्यू ड्रेस में सहर काफी खूबसूरत लग रही थीं.
मिस इंडिया मानसी मोघे कुछ इस अंदाज में इस पार्टी में शिरकत करने पहुंची.
मार्क रॉबिन्सन के साथ मानसी ने कुछ यूं दिया पोज.
ओलिविया चल्पो 'सेलिब्रेट द गर्ल चाइल्ड' अभियान में संजना जॉन का साथ दे रही हैं. 21 साल की ओलिविया बेशक अमेरिकी हैं, लेकिन वे भारतीय फिल्मों से रू-ब-रू हैं.
पार्टी के दौरान हर किसी ने इसका जमकर लुत्फ उठाया.