scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

वो 7 एक्टर्स जो देशभक्त‍ि वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं...

वो 7 एक्टर्स जो देशभक्त‍ि वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं...
  • 1/7
मनोज कुमार वो अभिनेता हैं, जिनका नाम ही देशभक्ति वाली फिल्में करने के कारण भारत कुमार रख दिया गया. उन्होंने बतौर अभिनेता उपकार, पूरब और पश्चिम, शहीद, क्रांति, देशवासी आदि फिल्में कीं. मनोज कुमार कई फिल्मों के निर्माता और लेखक भी रहे.
वो 7 एक्टर्स जो देशभक्त‍ि वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं...
  • 2/7
बलराज साहनी ने भी अपनी फिल्मों से देशभक्ति की अलख जगाई. उन्हें बंटवारे पर बनी फिल्म गरम हवा, धरती के लाल, दो बीघा जमीन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। साहनी ब्रिटिश भारत के रावलपिंडी में जन्मे थे.
वो 7 एक्टर्स जो देशभक्त‍ि वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं...
  • 3/7
आमिर खान  ने सरफरोश, मंगल पांडे, लगान, रंग दे बसंती आदि फिल्में कीं. चंद्रशेखर आजाद और मंगल पांडे जैसी महापुरुषों का किरदार निभा चुके हैं. वे पीपली लाइव सहित कई सामाजिक विषयों पर बनी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं.
Advertisement
वो 7 एक्टर्स जो देशभक्त‍ि वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं...
  • 4/7
नाना पाटेकर नाना का भी देश के असल मुद्दों से गहरा सरोकार रहा है. उन्होंने प्रहार, क्रांतिवीर, तिरंगा, कोहराम जैसी फिल्मों से लोगों में देशभक्ति जताई. उनके योगदान को देखते हुए आर्मी ने उन्हें कैप्टन रैंक के अधिकारी का सम्मान दिया था.
वो 7 एक्टर्स जो देशभक्त‍ि वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं...
  • 5/7
सनी देओल सनी की न सिर्फ देशभक्ति से सजी फिल्में दर्शकों ने सराही, बल्कि उनके बोले डायलॉग्स की खूब हिट हुए. उन्होंने इंडियन, गदर, बॉर्डर, मां तुझे सलाम, 23rd मार्च, 1931: शहीद सहित कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए.
वो 7 एक्टर्स जो देशभक्त‍ि वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं...
  • 6/7
अजय देवगन अजय ने भी अपनी अदाकारी से महापुरुषों के किरदार को सजाया. उन्होंने अपहरण, गंगाजल, मेजर साहब, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी फिल्में कीं. अजय द्वारा निभाया शहीद भगत सिंह का किरदार बेहद सराहा जाता है.
वो 7 एक्टर्स जो देशभक्त‍ि वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं...
  • 7/7
अक्षय कुमार एक के बाद एक देशभक्ति वाली फिल्में करने के कारण अक्षय को आज का भारत कुमार कहा जाने लगा है. उन्होंने हाल ही में वे बेबी, रुस्तम, एयरलिफ्ट, नाम शबाना जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा गब्बर बैक, जॉली एलएलबी-2 जैसी सामाजिक सरोकार वाली फिल्में भी कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement