आज आने वाले प्रमुख लोगों में योगगुरू बाबा रामदेव, अभिनेता जितेंद्र, सुरेश ओबराय, उनके बेटे विवेक ओबराय, भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू, अभिनेत्री हेमा मालिनी और आरएसपी नेता रामदास अठावले शामिल रहे.
बाल ठाकरे का हाल जानने के लिए 'मातोश्री' में दिग्गजों का आना- जाना लगा हुआ है. मिलिंद गुणाजी भी पहुंचे बाला साहेब ठाकरे से मिलने.
बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला भी पहुंची बाल ठाकरे का हालचाल लेने.
शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की सेहत में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं और पार्टी नेताओं ने उनकी हालत स्थिर बताई है.
बुधवार को ठाकरे की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद से धीमी हो गयी मुंबई की रफ्तार फिर से पटरी पर लौटने लगी है.
86 वर्षीय ठाकरे को कल जीवन रक्षक प्रणाली से हटाया गया था लेकिन उन्हें अब भी कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है.
ठाकरे को लीलावती अस्पताल भेजे जाने की अटकलें थीं लेकिन उनकी सेहत का ख्याल रख रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा कि इस तरह की कोई योजना नहीं है.
अस्पताल के डॉक्टरों का एक दल लगातार उनकी हालत पर नजर रख रहा है.
पिछले कुछ हफ्तों से अस्वस्थ चल रहे ठाकरे की तबीयत बुधवार की रात को अचानक से ज्यादा बिगड़ गयी और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया
ठाकरे परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार घर की दूसरी मंजिल पर शिवसेना प्रमुख के कमरे में उद्धव, उनकी पत्नी रश्मि और लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम को ही जाने की इजाजत है.
इस बीच मातोश्री के बाहर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों के साथ फिल्मी हस्तियों का आना जाना लगा हुआ है.
शिवसैनिक ठाकरे की जय जयकार कर रहे हैं और ‘जय भवानी’, ‘जय शिवाजी’ के नारे लगा रहे हैं.
शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का स्वास्थ्य बुधवार रात को काफी बिगड़ गया था. अब उनका इलाज उनके अपने ही घर मातोश्री में चल रहा है. गुरुवार को ठाकरे परिवार से सहानुभूति जताने बॉलीवुड सितारे, उद्योगपति और राजनीतिज्ञ पहुंचे थे.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी गुरुवार को मातोश्री पहुंचे और उन्होंने बाला साहेब ठाकरे का हाल पूछा.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आर.पी.आई) के नेता रामदास अठावले भी बाला साहेब का हाल जानने पहुंचे.
उद्योगपति वेणुगोपाल धूत और राहुल बजाज ने भी बाल ठाकरे की सेहत में सुधार के लिए दुआ की.
मातोश्री के बाहर हजारों की संख्या में बाल ठाकरे के समर्थक मौजूद थे. ठाकरे की एक महिला समर्थक की आंखों में आंसू आ गए.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी गुरुवार को बाल ठाकरे का हाल जानने मातोश्री पहुंचे.
बाल ठाकरे के बंगले मातोश्री के बाहर भारी तादाद में शिव सैनिक ठाकरे की सेहत में सुधार के लिए दुआ करते रहे.
शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को शिव सैनिकों से अपील की थी कि वे शांति बनाए रखें और बाल ठाकरे के स्वास्थ्य की मनोकामना करें.
बाला साहेब के समर्थकों ने दिनभर मातोश्री के बाहर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
शिव सैनिकों के चेहरे पर उदासी देखी गई. हर कोई यह सुनने को बेताब था कि ठाकरे की सेहत में पहले के मुकाबले सुधार है.
बांद्रा स्थित मातोश्री के बाहर बुधवार रात को कुछ लोगों ने मीडिया के साथ दुर्व्यवहार किया था. इसी को देखते हुए यहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी. भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
मातोश्री के बाहर सुरक्षा इंतजामों के लिए मुम्बई पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया था.
सुरक्षा कर्मियों ने मातोश्री के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाए रखे.
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के सीएमडी वेणुगोपाल धूत ने भी बाल ठाकरे की सेहत के प्रति चिंता चताई.
बॉलीवुड जगत से हर जानी-मानी हस्ती यहां पहुंच रही है.
बाल ठाकरे जल्द स्वस्थ हो जाएं, इसके लिए शिवसैनिक यज्ञ और पूजा में जुटे हुए हैं.
शिवसेना के कार्यकर्ता भगवान से बाल ठाकरे को जल्द से जल्द ठीक करने की दुआ मांग रहे हैं.
शिव सेना पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को सुबह यह जानकारी दी थी कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत ‘स्थिर’ है.
राहुल बजाज भी यहां पहुंचे.
शिवसेना सुप्रीमो से मिलने हर क्षेत्र से लोग आए हुए थे.
शिवसेना नेता मनोहर जोशी लगातार बाला साहेब की सेहत का हाल-चाल जानने के लिए मोताश्री पहुंच रहे हैं. वह बाल ठाकरे की खराब तबीयत को लेकर काफी दुखी दिखाई दिए.
बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने भी ठाकरे के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की.
शिव सेना नेता सुभाष देसाई ने भी बाल ठाकरे के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी.
शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के गंभीर स्वास्थ्य के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त बनाए रखने के मकसद से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए महाराष्ट्र को अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराए हैं.
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चव्हाण मुख्य सचिव और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी कर चुके हैं.
अमिताभ ने ट्वीट किया किया, 'कुली की शूटिंग में घायल होने के बाद जब मैं ज़िंदगी की जंग लड़ रहा था, तब वे अस्पताल में मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने एक कार्टून बनाया था जिसमें लिखा था यमराज की हार. बाला साहेब ठाकरे अपनी जिंदगी में एक मज़बूत योद्धा हैं. उनके लिए दुआ कीजिए.'
मिलने पहुंचे अमिताभ के साथ धक्का मुक्की भी हुई. हल्की चोट आने की भी खबर है.
बाला साहेब का हाल जानकर अमिताभ को वो दौर याद आ गया जब उन्हें कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. उन्होंने अपने दिल की भावनाओं को ट्विटर पर उड़ेल दिया. अमिताभ के साथ उनके साथ उनके बेटे अभिषेक भी थे.
अमिताभ बच्चन ने अपने घर लौटकर ट्वीट किया कि बाला साहब को दुआ की दरकार है.
अमिताभ बच्चन ने बाल ठाकरे के आवास पर जाकर उनकी सेहत का जायजा लिया.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी बाल ठाकरे की सेहत को लेकर चिंतित दिखे.
शशि कपूर और रणधीर कपूर समेत कपूर खानदान के नामी गिरामी चेहरे भी यहां पहुंचे.
अशोक पंडित और मधुर भंडारकर भी यहां दिखे.
जाने माने गायक हरिहरन भी बालासाहेब का हाल-चाल जानने पहुंचे.
बुधवार और गुरुवार को बाल ठाकरे से मिलने के लिए काफी ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की और अपने एक संगीत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं.
राजनीति हो, सिनेमा हो या फिर खेल, हर जगत से कोई ना कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति बाल ठाकरे की तबीयत का हाल जानने पहुंचा.
गुरुवार को पूरे दिन मोताश्री के बाहर शिवसेना और बाल ठाकरे समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही.
बाल ठाकरे से मिलने पहुंचे शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपने पिता और पार्टी सुप्रीमो बाल ठाकरे के स्वस्थ होने की उम्मीद नहीं छोड़ी है.