2014 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कई दिग्गज हस्तियां हैं जिनपर नजरें टिकी होंगी. तो आइए नजर डालते हैं इन्हीं हस्तियों पर:
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का. 'नमो' मंत्र 2013 में सबके सिर चढ़कर बोला और मोदी इफेक्ट एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिला. अब ये देखना रोमांचक होगा कि क्या मोदी के बूते बीजेपी 2014 में सत्ता में वापसी करने में कामयाब हो पाएगी या 'मोदी लहर' फीकी पड़ जाएगी.
कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पीएम पद के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवार राहुल गांधी 2013 में तो 'फेल' हो गए. राहुल गांधी किसी भी तरह से लोगों पर अपना असर छोड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हो सके हैं. लेकिन देखना होगा कि 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी खुद को लोगों से जोड़ पाते हैं या नहीं और चुनावों में उनकी क्या भूमिका रहती है.
अरविंद केजरीवाल ने 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय राजनीति की तस्वीर बदल कर रख दी. 'आम आदमी पार्टी' ने दिल्ली में 27 सीटें जीतीं और अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद केजरीवाल की पार्टी का भी कद बढ़ा और उनका भी. अब देखना ये है कि क्या असर लोकसभा चुनावों में भी दिखेगा. दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी का समीकरण बिगाड़ने वाले केजरीवाल लोकसभा चुनावों के लिए भी कमर कसकर तैयार हैं.
साल 2014 में होने वाले आम चुनावों में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता बड़ी भूमिका निभाएंगी. राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि केंद्र में सरकार बनाने में उनका बड़ा रोल होगा. वैसे, पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने तो जयललिता के पीएम बनने तक की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है, 'देश का अगला प्रधानमंत्री दक्षिण भारत से ही होगा. मेरा दिल कहता है भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है और अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता प्रधानमंत्री बन सकती हैं.'
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव 2014 लोकसभा चुनावों में अहम रोल अदा कर सकते हैं. कांग्रेस जहां सत्ता बचाने में जुटी है और बीजेपी की नजर एक बार फिर सत्ता हासिल करने पर है, वहीं मुलायम अलग ही गणित करते नजर आ रहे हैं. थर्ड फ्रंट की सरकार को लेकर मुलायम लगातार बोलते हैं और अगर ऐसा होता है तो उसमें उनका बहुत अहम रोल हो सकता है. बेटे को यूपी की कमान सौंपने के बाद मुलायम की नजर प्रधानमंत्री कुर्सी पर टिकी हैं.
आरबीआई के इतिहास को देखते हुए सबसे युवा गर्वनर रघुराम राजन से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. साल 2013 में जब रघुराम राजन ने आरबीआई के गर्वनर का पद संभाला था तब एक डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत 68 पार कर गई थी. लेकिन उनके पद संभालते ही रुपये में सुधार तो हुआ ही साथ ही बाजार में भी बढ़ोतरी देखी गई. अब देखना यह है कि साल 2014 में नई सरकार के गठन के साथ रघुराम राजन कैसी नीतियां बनाते हैं.
भारतीय कंपनी 'माइक्रोमैक्स' ने 2013 में कम दामों में कई शानदार फोन जनता के सामने पेश किए. माइक्रोमैक्स ने जिस तरह से 2013 में मोबाइल मार्केट कैप्चर किया है वो काबिल-ए-तारीफ है. शुभोदीप पाल कंपनी के सीएमओ हैं और इनके कंधे पर 'माइक्रोमैक्स' को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की रिस्पॉन्सबिलिटी होगी.
टेलीकॉम और गैस सेक्टर में जारी गतिरोध 2014 के चुनाव के बाद दूर हो सकता है. ऐसे में गैस सेक्टर के बड़े खिलाड़ी अंबानी बंधु मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी पर नजरी टिकी रहेंगी.
2012 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन का पद संभालने वाले सायरस मिस्त्री पर इस कंपनी को और बुलंदियों तक ले जाने की जिम्मेदारी है. सायरस मिस्त्री ने अभी तक शानदार काम किया है और 2014 में उनपर नजर होगी कि वो रतन टाटा की कंपनी को कैसे और उंचाइयों तक ले जाते हैं.
अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथीया शेट्टी 2014 में बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. अथीया ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन वो 2014 में डेब्यू करने वाली हैं. खबरों की मानें तो रणबीर कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म होगी.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट 2014 में 'हाईवे', '2 स्टेट्स' और दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. '2 स्टेट्स' में उनके साथ अर्जुन कपूर होंगे जबकि 'हाईवे' में रणदीप हुड्डा. देखते हैं 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में चुलबुली लड़की का रोल निभाने वाली आलिया इन फिल्मों में अपने किरदार के साथ कितना न्याय कर पाती हैं.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 2013 में फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में आइटम नंबर करती नजर आईं थीं लेकिन 2014 में बड़े पर्दे पर उनकी शानदार वापसी हो रही है. माधुरी की दो फिल्में 'डेढ़ इश्किया' और 'गुलाब गैंग' 2014 में रिलीज होनी हैं.
साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत 2014 में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 2014 में उनकी 'डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी'. इसके अलावा 'P.K.' में वो आमिर खान और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे. शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' में भी सुशांत सिंह राजपूत दिखेंगे.
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ 2014 में बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. अपने पिता की फिल्म 'हीरो' की रीमेक 'हीरोपंती' में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. टाइगर ने बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए 2013 में जमकर तैयारी की. इतना ही नहीं धूम-3 के लिए आमिर खान की फीजीक बनाने में टाइगर श्रॉफ ने उनकी मदद भी की थी. अब देखना ये होगा कि टाइगर को दर्शक पसंद करते हैं या नहीं.
उन्मुक्त चंद आने वाले समय में टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. अंडर-19 क्रिकेट में अपना टैलेंट साबित कर चुके उन्मुक्त अब टीम इंडिया में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्मुक्त अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवा चुके हैं. इतना ही नहीं 2012 में उन्हें CEAT इंडियन यंगस्टर्स ऑफ द ईयर चुना जा चुका है.
2013 में टीम इंडिया से जुड़े तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है लेकिन क्रिकेट में आगे तक वही जाता है जो अपनी फॉर्म बरकरार रख पाए. अब देखना होगा कि शमी 2014 में क्या कमाल करते हैं.
टीम इंडिया के 'त्रिदेव' शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला 2013 में तो खूब चला लेकिन साल के आखिरी महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों ही फेल रहे. इन तीनों बल्लेबाजों की तुलना सचिन, द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण (फैब फोर) से की जा रही है. अब आने वाला साल बताएगा कि इन तीनों पर इतना भरोसा कितना वाजिब है.
भारत में बैडमिंटन की बात होते ही वीमेंस सिंगल्स में सबसे पहले जुबान पर जो नाम आता था वो साइना नेहवाल था, लेकिन 2013 में पीवी सिंधू ने अपने प्रदर्शन से इस लिस्ट में खुद को भी शुमार कर लिया. सिंधू ने 2013 में मलेशिया ओपन ग्रांप्री और मकाउ ओपन
बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताबी जीत दर्ज की, वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में
भारत को ब्रॉन्ज मेडल भी दिलाया. अब देखना होगा कि क्या 2014 में भी सिंधू अपनी फॉर्म बरकरार रख पाती हैं या नहीं.