प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर उनकी स्मृति में शिकागो में एक आयोजन किया जाएगा जहां इस महापुरुष ने 1893 में विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म पर प्रभावी भाषण देकर वाहवाही बटोरी थी.
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के लिए देश में होने वाले चार वर्षीय आयोजन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने शिकागो के कार्यक्रम की घोषणा की और स्वामी विवेकानंद के कार्यों को गिनाया.
मनमोहन सिंह ने कहा, ‘शिक्षा पर स्वामी विवेकानंद के बहुत निश्चित और उज्ज्वल विचार थे. उन्होंने भारतीय समाज के पुनर्निर्माण के लिए शिक्षा की कल्पना की थी.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम शिकागो में उनके स्मृति आयोजन की योजना बना रहे हैं.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पब्लिक सर्विस ब्रोडकास्टिंग ट्रस्ट द्वारा स्वामी विवेकानंद पर एक फिल्म के निर्माण को भी मंजूरी दी है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय समिति बनाई गयी है जो आयोजन के लिए मार्गदर्शन देगी. समिति ने स्वामी विवेकानंद के सभी कार्यों के प्रकाशन, उनके संदेश पर अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन व सेमिनारों, विश्वविद्यालयों में पीठों की स्थापना, वार्षिक व्याख्यान तथा अनुसंधान समेत अनेक कार्यक्रमों का खाका तैयार किया है.