वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन-2011 के दौरान गुजरात में भारी निवेश की प्रतिबद्धता जताने के साथ ही भारतीय उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें दूरदर्शी व्यक्ति बताया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘गुजरात एक सोने के चिराग की तरह चमक रहा है और इसका सारा श्रेय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जाता है. हमारे पास एक दूरदर्शी नेता है जिसके पास सोच को वास्तविकता में बदलने की क्षमता है.’
पांचवें गतिशील गुजरात वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा मोदी के वृद्धि और विकास के प्रयासों से राज्य में गरीबी उन्मूलन में मदद मिली है.
मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी ने कहा कि अन्य राज्यों को विकास के लिए मोदी से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘गुजरात अन्य राज्यों के लिए रोल माडल है और नरेंद्र भाई ने अकेले दम पर इस राज्य को एक ताकतवर राज्य बना दिया है.’
कुछ इसी तरह की ही राय जाहिर करते हुए टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा ने कहा, ‘गुजरात में मोदी के नेतृत्व में न केवल औद्योगिक विकास हो रहा है, बल्कि ग्रामीण विकास भी हो रहा है.’
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष रान सोमर्स ने कहा कि गुजरात एक व्यापारिक माहौल वाला प्रदेश है. प्रगतिशील गुजरात में भारतीय उद्योग घरानों ने की 15 लाख करोड़ रुपये निवेश की घोषणा.
वाइब्रेंट गुजरात समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी भाग लिया.
टाटा समूह के रतन टाटा ने भी मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपके अनुकरणीय नेतृत्व में औद्योगिक विकास में नये आधार स्थापित हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास पर भी नजर रख रहे हैं और इस क्षेत्र में भी हम प्रदेश के साथ समझौता करेंगे.’
वाइब्रेंट गुजरात समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलते टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह गुजरात के विकास के लिए निजी तौर पर प्रतिबद्ध हैं क्योंकि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. मोदी ने कहा, ‘भारत दुनिया में एक बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने के पथ पर अग्रसर है. मैं भारत के विकास के लिहाज से गुजरात की प्रगति के लिए निजी तौर पर प्रतिबद्ध रहा हूं.’ वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन-2011 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे उद्योग पिछले दशक में 13 प्रतिशत बढ़े, कृषि 9.6 प्रतिशत बढ़ी और प्रति व्यक्ति आय में 13.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.’
मोदी ने कहा, ‘इस सम्मेलन का मकसद केवल निवेशकों को आकर्षित करने का नहीं है. यह मानवता के भले के बारे में सोचने वाले सभी लोगों को एक करने का प्रयास है.’ सम्मेलन में उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, आनंद महिंद्रा, एएम नाइक और गौतम अडानी ने गुजरात के उद्योग-अनुकूल माहौल तथा मोदी के नेतृत्व की तारीफ की.