देश की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे इस साल भी कामयाबी की मिसाल बननेवाली महिलाओं को सम्मानित कर रही है.
यह लगातार तीसरा साल है, जब इंडिया टुडे ने वूमेन समिट एंड अवार्ड का आयोजन किया है.
इस समारोह में 12 सफल महिलाएं हिस्सा ले रही हैं जो अपनी कामयाबी की कहानी से लोगों को रू-ब-रू करायेंगी.
इस मौके पर जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की.
इस मौके पर सभी महिला वक्ताओं ने अपनी कामयाबी और जीवन की कठिनाईयों के बारे में खुल कर बात की.
मुंबई में हुए इस समारोह का उद्घाटन इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने किया.
समारोह में महिलाओं के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
इस समारोह में महिलाओं ने भारी तादात में भाग लेकर अपनी-अपनी रुचि जाहिर की.
अरुण पुरी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि अपनी कोशिशों से महिलाएं काफी ताकतवर हुई हैं.
अरुण पुरी ने महिलाओं का पक्ष लेते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा ज्यादा महिलाएं घरेलू कामकाज छोड़ पेशेवर दुनिया में पहुंच रही हैं.
अरुण पुरी ने अपने भाषण में बताया कि 1987 में कामकाजी महिलाओं का प्रतिशत 13 था, जो 2001 में बढ़कर 25 फीसदी हो गया है.
जानी मानी और सफल महिलाओं की उपस्थिति ने समारोह की सफलता को और बढ़ा दिया.
इस कार्यक्रम में कुल बारह स्पीकर थे.
अरुण पुरी ने कार्यक्रम को पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित कहा.
समारोह का आगाज करते हुए अरुण पुरी ने भारतीय कामकाजी महिलाओं के बढ़ते आंकड़ों को सराहनिय करार दिया.
एक नए शोध के मुताबिक दुनिया में कुल सीईओ का ग्यारह फीसदी भारतीय महिलाएं हैं.
अरुण पुरी ने जो आंकड़े समारोह के दौरान दिए वे पश्चिमी दुनिया के लोगों को चौंकाते हैं.
इस मौके पर शिरकत करने वाली हस्तियों में टीवी होस्ट, शेफ और लेखिका पद्मा लक्ष्मी भी शामिल थीं.
अरुण पुरी से बातीचीत करतीं पद्मा लक्ष्मी.
पद्मा लक्ष्मी ने इस मौके पर कहा कि सफलता एक पेड़ की तरह है, जिसे हरवक्त रखरखाव की जरूरत होती है.
पद्मा लक्ष्मी के अनुसार महिलाओं को अपनी प्रगति के लिए खुद का बच्चों की तरह ख्याल रखना होता है और ये सबकुछ आपके दिमाग से ज्यादा आपकी आत्मा के मुताबिक होना चाहिए.
लेखिका अनुजा चौहान ने भी कार्यक्रम में अपनी विचारधारा प्रस्तुत की.
समारोह के दौरान आराम के पलों में बातचीत करते प्रसून जोशी, अरुण पुरी, एम जे अकबर और पद्मा लक्ष्मी.
भारतीय मूल की मशहूर सेलिब्रिटी शेफ व पूर्व मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने अपने जीवन में अनेक उतार चढ़ावों को समाना किया है.
सलमान रुश्दी की पत्नी रहीं पद्मा लक्ष्मी सबसे पसंदीदा 99 महिलाओं की सूची में ऐश्वर्या राय को भी पीछे चुकी हैं.
समारोह में खाली पलों में पद्मा लक्ष्मी और अरुण पुरी बातचीत करते हुए.
कार्यक्रम के दौरान पद्मा लक्ष्मी.
इस मौके पर पद्मा लक्ष्मी ने सभी को अपने विचारों से अवगत कराया.
पद्मा लक्ष्मी कार्यक्रम के बारह स्पीकरों में से एक हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करती पद्मा लक्ष्मी.
कार्यक्रम के दौरान चर्चा करतीं महिला स्पीकर.
समारोह में भाग लेतीं इंडिया टुडे ग्रुप क्रिएटिव ऑफिसर और इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कोयल पुरी.
फिल्म अभिनेत्री खुश्बू ने भी महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुल कर चर्चा की.
समारोह को संबोधित करते हुए प्रसून जोशी.