रायसीना की शाही पहाड़ियों की एक ओर जहां सूरज ढल रहा था और अंधेरा दस्तक दे रहा था, वहीं ड्रम बीट और मार्शल धुनों के साथ प्रकाश से पूरा विजय चौक जगमगा रहा था. मौका था गणतंत्र दिवस के समापन समारोह यानि बीटिंग दि र्रिटीट का.
बीते सालों से अलग इस साल भारतीय धुनें ही प्रमुखता से बीटिंग दि र्रिटीट में छायी रहीं. 25 में से लगभग 19 भारतीय संगीतकारों द्वारा तैयार धुनें थीं.
गणतंत्र दिवस के इस समापन समारोह पर तीनों सेनाओं के बैंड ‘इंडियन स्टार, ‘मार्च ऑफ दि मैरीनर्स’, ‘अमर सेनानी’, ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसी धुन बजाते नजर आए.
इसमें दो नए गीतों, कैप्टन महेंद्र दास के ‘गज राज’ और कैप्टन खेम चंद के ‘रश्मि’ की तान भी छेड़ी गयी.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री एके एंटनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी सहित तीनों सेना के प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में मौजूद थे.
विदेशी संगीतकारों की ओर से दी गयी महज चार धुनें ही पेश की गयीं, जिनमें ‘फैनफेयर’ और ‘ड्रमर्स कॉल’ भी शामिल थीं.
इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी वहां मौजूद थीं.
बुखार के कारण गणतंत्र दिवस परेड से नदारद रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां विजय चौक पर गणतंत्र दिवस समापन समारोह (बीटिंग र्रिटीट) समारोह को देखा.