विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण तोगड़िया ने गोधरा कांड के मुख्य आरोपी मुल्ला उमर सहित सभी 95 आरोपियों को फांसी दिये जाने की मांग की है.
भोपाल में तोगड़िया एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तोगड़िया ने कहा कि इस मामले में गुजरात सरकार को न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करनी चाहिये.
तोगड़िया ने कहा कि यदि सभी 95 आरोपियों को फांसी की सजा नहीं दी जाती है तो हम मानते हैं कि हिन्दुओं को न्याय नहीं मिला है.
गोधरा कांड को न्यायालय द्वारा सुनियोजित साजिश बताये जाने का तोगड़िया ने स्वागत किया.
तोगड़िया ने कहा कि देश की जनता को बताना चाहते हैं कि इस कांड के बाद से ही इसके आरोपियों को बचाने का सुनियाजित प्रयास किये जा रहे हैं.
तोगड़िया ने कहा कि इन्हीं प्रयासों के तहत बनर्जी आयोग का गठन किया गया था और इस आयोग ने ही 59 हिन्दुओं को जलाने वाले आरोपियों को बचाने का प्रयास किया.