भारत में विदेशी जोड़ों का भारतीय परंपरा से शादी करना कोई नई बात नहीं है. शुक्रवार को स्पेनिश जोड़े ने पुष्कर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की.
दूल्हे के स्वागत में लगे लोग.
दुल्हा और दुल्हन के परिवार शादी पंडाल में मौजूद थे.
स्पेनिश दूल्हे के साथ उसका बेटा घोड़े पर शहबाला बनकर बैठा हुआ है.
दूल्हे की मां आरती उतारते हुए.
अपने चार साल के बच्चे के साथ दुल्हा.
अजमेर के नजदीक हिन्दुओं के पवित्र शहर पुष्कर में स्पेनिश जोड़ों ने शादी की.
दोनों स्पेन से खास शादी करने के लिए भारत के राजस्थान राज्य के पुष्कर आए थे.
मंत्र उच्चारण के बीच दोनों का विवाह संपन्न हुआ.