8 मार्च का दिन यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, हमें एक मौका देता है जब हम अनेक राष्ट्रों की उन्नति को वहां की महिलाओं के विकास एवं जागरूकता के पैमाने से समझें. यहां कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में चर्चा की जाएगी जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है.
आज सोनिया गांधी किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. राजनीति में आज सोनिया एक ऐसे मुकाम पर जा खड़ी हुईं हैं जहां पहुंचना शायद किसी भी महिला के लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात होगी.
प्रतिभा देवीसिंह पाटिल स्वतंत्र भारत के 60 साल के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति हैं. उन्होंने 25 जुलाई 2007 को संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
अमेरिका में भारतीय राजदूत के पद की जिम्मेदारी वर्तमान समय में मीरा शंकर के ऊपर है. अभी कुछ दिन पहले अमेरिकी एयरपोर्ट पर मीरा के साथ हुई बदसलूकी के कारण अमेरिकी प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी.
वर्तमान समय में भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव हैं और इनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे ये बखूबी निभा रही हैं.
लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार दलित समुदाय से हैं और वे पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री जगजीवन राम की सुपुत्री हैं. मीरा कुमार 1973 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुई. वे कई देशों में नियुक्त रहीं और बेहतर प्रशासक साबित हुई.
उत्तर प्रदेश की वर्तमान मुख्यमंत्री मायावती को अपने बेबाक अंदाज के कारण पहचाना जाता है.
भारत रत्न लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय गायिका हैं जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है.
सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में से एक हैं. सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं.
शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्य मंत्री हैं. इनको 17 दिसंबर,2008 में लगातार तीसरी बार दिल्ली विधान सभा के लिये चुना गया था. यह दिल्ली की दूसरी महिला मुख्य मंत्री हैं.
हर दिल अजीज अभिनेत्री रेखा आज भी जब किसी अवार्ड समारोह या फिर किसी भी फिल्मी पार्टी में जाती हैं तो सभी की निगाहें उन्हीं पर जा टिकती हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी भरत्नाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना है. शोले फिल्म से मशहूर हुई इस अभिनेत्री ने अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की है.
ऐश्वर्या राय बच्चन भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं. 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की उपविजेता रहने के बाद उसी साल उन्होंने विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता जीती थी. ऐश्वर्या राय ने हिन्दी के अलावा तेलगू, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मो मे भी काम किया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का पालन पोषण हवाई में हुआ है, और उन्होने 14 बर्ष की उम्र में मॉडलिंग शुरु की, जब उन्हें एक आभूषण अभियान के लिए संपर्क किया गया. उसके बाद वह लंदन मे मॉडलिंग करने लगी.
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के जरिए इस खेल में भारत को एक नए मुकाम पर ले जाकर खड़ा कर दिया है.