राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने बहुत जोर-शोर के साथ अपना 59वां जन्मदिन मनाया.
वसुंधरा राजे ने सिविल लाइंस स्थित अपने निवास पर भारी भरकम 58 किलो का केक काटा.
जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने वसुंधरा राजे को लंबा-चौड़ा फूलों का हार पहनाकर शुभकामनाएं दीं.
जन्मदिन के मौके पर वसुंधरा को किसी ने फूलों की माला पहनाई, तो किसी ने राजस्थानी शान की प्रतीक पगड़ी भेंट की.
जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए वसुंधरा के निवास स्थान पर पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. सभी ने उनके साथ पूरे जोश और उत्साह से जश्न मनाया.
वसुंधराराजे का जन्मदिन काफी धूम-धाम से मनाया गया. लोगों की इतनी भारी भीड़ जमा थी, कि इसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है.