अमेरिकी भूगर्भ सर्वे की तरफ से पहले इस भूकंप की तीव्रता 7.9 बताई गई जिसका केंद्र जमीन से 15.1 मील नीचे बताया गया. बाद में भूकंप की तीव्रता 8.8 पाई गई.
जापान में भूकंप आम बात हैं. दुनिया में आने वाले कुल भूकंप के बीस प्रतिशत जापान में ही आते हैं जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर अकसर 6 या उससे ज्यादा होती है
पिछले चिली में जबरदस्त भूकंप के बाद यहां सुनामी की वजह से मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बहुत नुकसान हुआ.
जापान का पूर्वोत्तर प्रशांत तट सानरिकु अकसर भूकंप और सूनामी झेलता रहा है.
भूकंप के झटके इतने जबरदस्त बताए जाते हैं कि कुछ देर के लिए खड़ा होना मुश्किल था.
जापान के तट के पास विभिन्न स्थानों पर सुनामी से काफी क्षति हुई है और पानी में सैकड़ों कारें, नाव और यहां तक कि मकान भी बह गये.
भूकंप का केंद्र राजधानी टोक्यो से करीब 400 किलोमीटर दूर 20 मील की गहराई में था.
इस भूकंप में टोक्यो के आसपास के इलाकों में 40 लाख घरों को नुकसान हुआ है.
जापान में भूकंप के बाद भयंकर सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी.
सुनामी के दौरान समुद्र की 20 फीट ऊंची लहरें मियागी के समीप तट को टकराई.
टोक्यो की भूमिगत ट्रेन स्टेशनों पर लोगों की चीखें सुनाई दीं और उन्होंने एक दूसरे हाथ थाम लिया.
भूकंप के झटके इतने जबरदस्त बताए जाते हैं कि कुछ देर के लिए खड़ा होना मुश्किल था.
मेरिकी भूगर्भ सर्वे की तरफ से पहले इस भूकंप की तीव्रता 7.9 बताई गई जिसका केंद्र जमीन से 15.1 मील नीचे बताया गया. बाद में भूकंप की तीव्रता 8.8 पाई गई.
भूकंप की खबर मिलने के बाद टोक्यो के शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. देश के केंद्रीय बैंक का कहना है कि वह वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी.
1993 में इस इलाके में आए 8.1 तीव्रता वाले भूकंप से तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे.
पानी का सैलाब इतना तेज़ था कि कारें, बसें, जीपें और बड़े-बड़े वाहन पानी में बह गये.
तटीय इलाकों में आये सुनामी की लहरें 7 मीटर ऊंची लहरें 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से शहर के अंदर घुसीं और तटीय इलाकों में स्थित यह है कि सारे गांव, खेत और खुले मैदान पूरी तरह डूब चुके हैं.
इस भूकंप में मृतकों की संख्या 100 के ऊपर होने की आशंका जताई जा रही है.
खबर है कि भूकंप के तुरंत बाद ऑयल रिफाइनरी की एक इमारत में आग लग गई, जिसमें 50 लोगों के झुलस गए.
सुनामी की लहरें 6 से 7 मीटर ऊंची थीं.
समुद्र से तेज़ रफ्तार से आया पानी शहर के अंदर घुस गया और कारों, बसों, मोटरसाइकिलों और जो कुछ भी उसके सामने आया बहाते हुए ले गया.
भूकंप के तुरंत बाद आये सुनामी में टोक्यो के पास तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरे उठने लगीं.
जापान के स्थानीय समयानुसार यह भूकंप दोपहर 2:46 बजे आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टेयर पैमाने पर 8.8 थी.
जापान की राजधानी टोक्यो में शुक्रवार को आये तीव्र भूकंप से भारी तबाही हुई है.
जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने कहा है कि बड़े क्षेत्रफल में भारी ताबही हुई है, हालांकि परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. प्रभावित इलाकों में सैनिकों को भेजने की तैयारी की जा रही है.
तटरक्षक बल के अधिकारी योसुके ओ ने कहा कि जापान के तटरक्षक बल ने कार्यबल का गठन किया है और अधिकारी आपात स्थितियों के लिए तैयार हैं.
नारिता हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया.
मौसम विज्ञान विभाग ने जापान के पूरे प्रशांत महासागर के तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.
टोक्यो में बड़ी संख्या में भवन हिलने लगे और सुरक्षा के लिए लोग सड़कों पर निकल आये.
मध्य टोक्यो में रेलगाड़ियों को रोक दिया गया. भूकंप आने के आधे घंटे बाद भी टोक्यो में बड़े भवन हिलते रहे और मोबाइल नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया.
धिकारी भूकंप के कारण हुई क्षति के अलावा घायलों और मृतकों की संख्या का पता लगा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है.
सेनदाई शहर में एक रिफायनरी और इस्पात के संयंत्र में आग लग गई तो एक होटल भी ढह गया.
सेनदाई शहर का हवाई अड्डा भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
मौसम विज्ञान विभाग ने जापान के पूरे प्रशांत महासागर के तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.
जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने कहा है कि बड़े क्षेत्रफल में भारी ताबही हुई है, हालांकि परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. प्रभावित इलाकों में सैनिकों को भेजने की तैयारी की जा रही है.
सेनदाई शहर में एक रिफायनरी और इस्पात के संयंत्र में आग लग गई.
सेनदाई शहर में एक रिफायनरी और इस्पात के संयंत्र में आग लग गई तो एक होटल भी ढह गया.
स्थानीय मीडिया ने मरने वालों की संख्या 60 बताई है. हालांकि टीवी रिपोर्टों के अनुसार सेनदाई में लगभग 300 शव बरामद किए गए हैं. अभी तक 88 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है.
अधिकारी भूकंप के कारण हुई क्षति के अलावा घायलों और मृतकों की संख्या का पता लगा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है.
इस तबाही में कम से कम 300 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जमीदोंज इमारतों में बड़ी संख्या में लोग दबे हो सकते हैं.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 8.9 बताई जबकि जापान के मौसम विज्ञान विभाग ने इसे 7.9 मापा.
भूकंप शुक्रवार तड़के दो बजकर 46 मिनट पर आया जिसके बाद कई तगड़े झटके आये जिसमें आधे घंटे बाद आया 7.4 की तीव्रता का भूकंप भी शामिल है.
अधिकारी भूकंप के कारण हुई क्षति के अलावा घायलों और मृतकों की संख्या का पता लगा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है.
टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि जापान के तट के पास विभिन्न स्थानों पर सुनामी से काफी क्षति हुई है और पानी में सैकड़ों कारें, नाव और यहां तक कि मकान भी बह गये.
जापान के उत्तर-पूर्वी तट के निकट सुनामी की लहरों में एक पोत बह गया. इसमें लगभग 100 लोग सवार थे.
अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जमीदोंज इमारतों में बड़ी संख्या में लोग दबे हो सकते हैं.
जापान में 8.9 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद उठी 33 फुट ऊंची सुनामी के कारण भारी तबाही हुई है. इस तबाही में कम से कम 300 लोग मारे गए हैं.
भूकंप शुक्रवार तड़के दो बजकर 46 मिनट पर आया जिसके बाद कई तगड़े झटके आये जिसमें आधे घंटे बाद आया 7.4 की तीव्रता का भूकंप भी शामिल है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 8.9 बताई जबकि जापान के मौसम विज्ञान विभाग ने इसे 7.9 मापा.
अधिकारी भूकंप के कारण हुई क्षति के अलावा घायलों और मृतकों की संख्या का पता लगा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है.
टीवी रिपोर्टों के अनुसार सेनदाई में लगभग 300 शव बरामद किए गए हैं. अभी तक 88 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है.
जापान के तट के पास विभिन्न स्थानों पर सुनामी से काफी क्षति हुई है और पानी में सैकड़ों कारें, नाव और यहां तक कि मकान भी बह गये.
अधिकारी भूकंप के कारण हुई क्षति के अलावा घायलों और मृतकों की संख्या का पता लगा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है.
भूकंप शुक्रवार तड़के दो बजकर 46 मिनट पर आया जिसके बाद कई तगड़े झटके आये जिसमें आधे घंटे बाद आया 7.4 की तीव्रता का भूकंप भी शामिल है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 8.9 बताई जबकि जापान के मौसम विज्ञान विभाग ने इसे 7.9 मापा.
जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने कहा है कि बड़े क्षेत्रफल में भारी ताबही हुई है, हालांकि परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. प्रभावित इलाकों में सैनिकों को भेजने की तैयारी की जा रही है.
टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि जापान के तट के पास विभिन्न स्थानों पर सुनामी से काफी क्षति हुई है और पानी में सैकड़ों कारें, नाव और यहां तक कि मकान भी बह गये.
जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने कहा है कि बड़े क्षेत्रफल में भारी ताबही हुई है, हालांकि परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. प्रभावित इलाकों में सैनिकों को भेजने की तैयारी की जा रही है.
समाचार एजेंसी क्योदो के अनुसार नारिता हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया.
अधिकारी भूकंप के कारण हुई क्षति के अलावा घायलों और मृतकों की संख्या का पता लगा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है.
अधिकारी भूकंप के कारण हुई क्षति के अलावा घायलों और मृतकों की संख्या का पता लगा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है.
गुआम, ताईवान, फिलिपिंस, इंडोनेशिया और अमेरिकी राज्य हवाई को सुनामी पर नजर रखने को कहा गया है.
जापानी रक्षा मंत्री तोशिमी किताजावा ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय और आत्म-रक्षा बल जरूरत पड़ने पर अमेरिकी सैनिकों के साथ मिलकर काम करें.’
टोक्यो में अमेरिकी राजदूत जॉन रूस ने कहा कि यहां मौजूद अमेरिकी सैनिक राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद को तैयार हैं.
तटरक्षक बल के अधिकारी योसुके ओ ने कहा कि जापान के तटरक्षक बल ने कार्यबल का गठन किया है और अधिकारी आपात स्थितियों के लिए तैयार हैं.
टोक्यो में सबवे व्यवस्था को भूकंप के कारण बंद कर दिया गया और कई इमारतों से लोग बाहर आ गए, हालांकि भीषण सर्दी की वजह से लोगों को वापस अपने घरों में जाना पड़ा.
एनएचके ने चेतावनी दी कि तट के नजदीक रहने वाले लोग सुरक्षित इलाकों की ओर चले जाएं.
एक परमाणु संयंत्र में आग लगने की खबर है, हालांकि अधिकारियों ने विकीरण की बात से इनकार किया है.
मियांगी क्षेत्र में आत्म-रक्षा बलों को भेजा गया है. इस इलाके में भारी तबाही हुई है. यहां गवर्नर योशिहिरों मुराई ने जापानी सरकार से तत्काल सहायता की मांग की थी.
जमीदोंज इमारतों में बड़ी संख्या में लोग दबे हो सकते हैं.
टोक्यो में सबवे व्यवस्था को भूकंप के कारण बंद कर दिया गया और कई इमारतों से लोग बाहर आ गए, हालांकि भीषण सर्दी की वजह से लोगों को वापस अपने घरों में जाना पड़ा.
टीवी रिपोर्टों के अनुसार सेनदाई में लगभग 300 शव बरामद किए गए हैं. अभी तक 88 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है.
एक परमाणु संयंत्र में आग लगने की खबर है, हालांकि अधिकारियों ने विकीरण की बात से इनकार किया है.
भूकंप शुक्रवार तड़के दो बजकर 46 मिनट पर आया जिसके बाद कई तगड़े झटके आये जिसमें आधे घंटे बाद आया 7.4 की तीव्रता का भूकंप भी शामिल है.
जापानी रक्षा मंत्री तोशिमी किताजावा ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय और आत्म-रक्षा बल जरूरत पड़ने पर अमेरिकी सैनिकों के साथ मिलकर काम करें.’
टोक्यो में अमेरिकी राजदूत जॉन रूस ने कहा कि यहां मौजूद अमेरिकी सैनिक राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद को तैयार हैं.
जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने कहा है कि बड़े क्षेत्रफल में भारी ताबही हुई है, हालांकि परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. प्रभावित इलाकों में सैनिकों को भेजने की तैयारी की जा रही है.
भूकंप के कारण जापान ने परमाणु संयंत्रों के मद्देनजर आपात स्थिति घोषित कर दी है, हालांकि सरकार की ओर से कहा है कि किसी परमाणु संयंत्र से विकीरण की जानकारी नहीं है.
टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि जापान के तट के पास विभिन्न स्थानों पर सुनामी से काफी क्षति हुई है और पानी में सैकड़ों कारें, नाव और यहां तक कि मकान भी बह गये.
इस तबाही में कम से कम 1000 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जमीदोंज इमारतों में बड़ी संख्या में लोग दबे हो सकते हैं.
जापान में 8.9 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद उठी 33 फुट ऊंची सुनामी के कारण भारी तबाही हुई.