सेशन ‘कैन कन्वेन्शनल आर्मी डिफिट टेररिज्म’ के दौरान लोगों से बात करते हुए इंडिया टुडे एडिटोरियल डॉयरेक्टर एम. जे. अकबर, विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) लता रेड्डी.
10वें इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपना वक्तव्य देते पूर्व नक्सल नेता अशिम चटर्जी. चटर्जी ने 'क्या परंपरागत सेना नक्सलवाद को हरा सकती है' विषय पर अपने विचार रखे.
इस मौके पर भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त आजिज अहमद ने कहा कि परंपरागत सेना आतंकवाद से लड़ने के लिए नहीं हैं लेकिन अगर उन्हें सही प्रशिक्षण दिया जाए तो निश्चित रूप से आतंकवाद का सामना कर सकती हैं.
इसी विषय पर पंजाब और गोवा के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) जैक (जैकब फर्ज राफेल) जैकब ने कहा कि नक्सलवाद से लड़ने के लिए लोगों के दिलों को जीतने की जरूरत है.
10वें इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) लता रेड्डी.
10वें इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान (बायें से) लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जैक (जैकब-फर्ज़-राफेल) जैकब, इंडिया टुडे एडिटोरियल डॉयरेक्टर एम. जे. अकबर, विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) लता रेड्डी और पूर्व नक्सली नेता अशीम चटर्जी.