उन्होंने कहा कि भारत में विकास एक जन आंदोलन बनना चाहिए और देश के हर नागरिक को इससे जुड़ना चाहिए. मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जन भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए.
मोदी ने कहा कि गुजरात ने दिखाया है कि सरकारी मशिनरी भी काम कर सकती है. साथ ही गुजरात ने कृषि के क्षेत्र में भी खूब तरक्की की है जहां उसका कोइ नामोनिशान नहीं था. गुजरात की तरक्की की सबसे बड़ी वजह जन आंदोलन ही है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2011 में अतिथि के रूप में आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. मोदी ने कहा कि भारत एक सुपर पावर बन सकता है. मोदी ने कहा कि हमारे देश की युवा हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी ताकत है.