स्टार परिवार ने इस बार भी हर बार की तरह ही स्टार परिवार अवार्ड का आयोजन किया और जम कर मस्ती की.
इस बार इनकी मस्ती हर बार की अपेक्षा में अधिक मजेदार थी, चूंकि पहली बार स्टार परिवार अवार्ड का आयोजन मकाउ में किया गया, जहां स्टार प्लस के सुपरहिट शोज के सारे कलाकार मौजूद थे.
चेहरे पर मुस्कान लिए ‘ससुरा गेंदा फूल’ की रागिनी खन्ना.
स्टार प्लस पर मनाये जाने वाले जश्न में शाहरुख खान भी आएंगे.
पार्टी में पहुंची एक कलाकार फोटोग्राफरों को पोज देती हुई.
बड़े पर्दे के कई और सितारों के साथ स्टार परिवार के सभी नए पुराने कलाकार इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
पार्टी के दौरान मस्ती करते ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीम.
वहां मौजूद कलाकारों ने पार्टी में जमकर मस्ती की.
पूजा कहवाल से साथ फोटो खिंचवाती श्रृति उल्फत.
काले सूट में पूजा गौर काफी सेक्सी नजर आ रही हैं.
फोटो खिंचवाती स्टार परिवार की कलाकार.
पार्टी में कई नए उभरते कलाकारों ने भी शिरकत की.
स्टार परिवार की पार्टी के दौरान मस्ती करते कलाकार.
स्टार परिवार के लगभग हर कलाकार ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने की कोशिश की.
पार्टी में पहुंचे कलाकारों ने जमकर मस्ती की.
स्टार प्लस पर मनाया जाएगा 10 सालों का जश्न.
पार्टी में स्टार प्लस के सुपरहिट शो के अधिकतर कलाकार मौजूद थे.
(बांये से) मिनी माथुर के साथ अनीता कौल बसु की पत्नी सिद्धार्थ बसु.
मिनी माथुर के साथ रश्मि चोपड़ा.
स्टार परिवार की पार्टी में कलाकारों ने जम कर मस्ती की.
पार्टी में ‘चांद छुपा बादल में’ काम कर रहे किंशुक महाजन भी पहुंचे.
फोटो खिंचवाते ‘ससुराल गेंदा फूल’ के कलाकार जय सोनी.
कलाकारों ने इस पार्टी में जमकर मस्ती की.
फोटो खिंचवाते स्टार परिवार के कलाकार.
मकाउ में पहुंचकर अक्षरा चीनी रंग में रंग गई.
पार्टी में कई बड़े कलाकार भी पहुंचे हुए थे.
ग्रे ग्राउन में काफी सुंदर नजर आ रही हैं सारा अली खान.
इस मौके पर सीरियल गुलाल के कलाकारो ने भी खूब रंग जमाया.
टीवी एंकर आयुष्मान ने भी स्टार परिवार की पार्टी में शिरकत की.