एक साल के अंदर तवांग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का यह दूसरा मामला है. इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें 12 लोग मारे गए थे.
पवन हंस का यह हेलीकॉप्टर उस दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब उतरने के दौरान इसमें आग लग गई और यह तंग घाटी में जा गिरा.
इस भीषण दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट सहित पांच अन्य लोग आश्चर्यजनक रूप से बच गए हैं लेकिन इन्हें गहरी चोटें आई हैं.
अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले में मंगलवार को हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों सहित कुल 17 लोगों की मौत हो गई.